'उसी ने ये सब फिक्स', एमएस धोनी ने IPL 2023 की ट्रॉफी जीतने के पीछे का किया बड़ा खुलासा, बयान सुन हिल जाएंगे आप

Published - 28 Oct 2023, 07:11 AM

ms dhoni said ipl 2023 final looked like it was scripted by god

MS Dhoni: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जिन्हें विश्व क्रिकेट में कैप्टन कूल के नाम से जाना जाता है. धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. उन्होंने अपने नेतृत्व में टीम इंडिया को टी20 और वनडे विश्व कप में चैंपियन बनया. हालांकि धोनी ने इंटरनेशन क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. मगर वह अभी भी IPL में खेल रहे हैं. उन्होंने पिछली बार चेन्नई को आईपीएल में 5वीं बार चैंपियन बनाया. जिस पर एक प्रोग्राम में उनसे उनकी ओपिनियन पूछी गई तो उन्होंने ईश्वर को श्रेय देते हुए दिल जीत लेने वाली प्रतिक्रिया दी.

IPL 2023 का टाइटल जीतने पर MS Dhoni ने दी प्रतिक्रिया

MS Dhoni

IPL 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच खेला गया था. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम को अंतिम ओवर में जीत मिली थी. धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया .गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 214 रन बनाए.

इसके बाद बारिश के कराण डकवर्थ लुईस नियम से चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए CSK की टीम बिखर गई थी. मगर भगवान को कुछ ओर ही मंजूर था, इसलिए उन्होंने उन्होंने अंतिम ओवर में धोनी की टीम का साथ दिया.

IPL 2023 की स्क्रिप्ट भगवान ने लिखी!

रवींद्र जडेजा ने चेन्नई की जीत के लिए अंतिम क्षण तक लड़ाई लड़ी. सीएसके को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे. पहली 4 गेंदों पर 3 रन आए. इसके बाद आखिरी 2 गेंदों पर CSK को 10 रन चाहिए थे. जडेजा ने पांचवीं गेंद पर जडेजा ने छक्का लगाया और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर उन्होंने चेन्नई को एतिहासिक जीत दिला दी.

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भी डग आउट में बैठे काफी टेंशन में नजर आ रहे थे. किसी को कुछ भी नहीं मालूम था कि यह किस ओर जा सकता है. हालांकि अंतिम गेंद पर चेन्नई जीत गई. इसलिए धोनी ने एक प्रोग्राम में कहा कि "आईपीएल 2023 फाइनल ऐसा लग रहा था जैसे इसकी स्क्रिप्ट भगवान ने लिखी हो." चेन्नई ने आईपीएल में बार ट्रॉफी जीतकर मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है.

VIDEO: यहां खुद सुने धोनी ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें: इस दिग्गज खिलाड़ी की पत्नी को कुत्ते ने काटा, करवानी पड़ी सर्जरी, तो विश्व कप छोड़ अपने घर हुआ रवाना

Tagged:

MS Dhoni IPL 2023 CSK 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.