MS Dhoni के बाद अब ये खिलाड़ी छोड़ सकता है कप्तानी, हासिल कर चुका है क्रिकेट में अपार सफलता

author-image
Rahil Sayed
New Update
MS Dhoni

MS Dhoni: आईपीएल 2022 के शुरू होने से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स के पहले सीज़न से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. अब उनकी जगह आईपीएल 2022 में सीएसके की कप्तानी स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा करेंगे. ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल सीज़न भी हो सकता है. ऐसे में धोनी (MS Dhoni) के कप्तानी छोड़ने के बाद एक और खिलाड़ी ने कप्तानी छोड़ने के संकेत दिए हैं.

MS Dhoni के बाद जो रूट छोड़ सकते हैं कप्तानी

Joe Root

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि माही (MS Dhoni) इस सीज़न के बाद कप्तानी चेन्नई की कप्तानी छोड़ देंगे, हालांकि ऐसा नहीं हुआ और इस दिग्गज खिलाड़ी ने पहले ही कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बाद इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ और टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट ने भी वेस्टइंडीज़ के साथ चल रही टेस्ट सीरीज़ के बाद कप्तानी छोड़ने के संकेत दिए हैं. आपको बता दें कि, पिछले कुछ समय से इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में काफी खराब रहा है. यह साल की शुरुआत में ही इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज़ में 4-0 की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था.

इंग्लैंड टीम के इस निराशाजनक प्रदर्शन से हर कोई हैरान था और काफी लोगों ने टीम की आलोचना भी की थी. एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली इस बड़ी हार के बाद टीम के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. उसके बाद ही जो रूट की कप्तानी पर भी सवाल उठाए जा रहे थे और उनके कप्तानी से इस्तीफा देने की बात भी तेज़ हो गई थी.

नए कोच के आने से बदल सकती है टीम की किस्मत

Joe Root

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के बाद साल 2017 में जो रूट को इंग्लैंड टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था. इसी के साथ जो रूट ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेले जाने से पहले मिरर से बात करते हुए कहा ,

"नए कोच के आने के बाद स्थिति में बदलाव हो सकता है. उन्‍होंने कहा कि मुझे लगता है कि इंग्लिश टीम को आगे ले जाने के लिए मैं सही व्‍यक्ति हूं. अगर हेड कोच आते हैं और वो अलग दिशा में सोचते हैं तो ठीक है. यह उनका फैसला है."

उन्होंने आगे कहा,

"मैं इंग्‍लैंड का बहुत बड़ा फैन हूं. बस मैं टीम को अच्‍छा प्रदर्शन करते हुए देखना चाहता हूं."

इसके अलावा आपको जानकारी के लिए बता दें कि, जो रूट ने अब तक इंग्लैंड के लिए 64 मुकाबलों में कप्तानी की है, जिसमें से उन्होंने बतौर कप्तान 27 मुकाबले जीते हैं और 25 मुकाबलों में हार का सामना किया है. जबकि 11 टेस्ट मैच उनकी कप्तानी में ड्रॉ रहे हैं.

joe root MS Dhoni IPL 2022 MS Dhoni left CSK Captaincy