'मैं MS DHONI के रास्ते पर चलना चाहता हूं', रियान पराग ने अपनी बैटिंग को लेकर दिया बड़ा बयान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की तरह बल्लेबाजी कर धमाल मचाना चाहते हैं. वह भले ही इस आईपीएल सीजन में बल्लेबाजी से कोई कमाल ना दिखा पाए हो. लेकिन, वह इस सीजन में सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहे हैं, क्योंकि, रियान पराग मैदान पर काफी एक्टिव दिखे.

टूर्नामेंट के दौरान Riyan Parag और हर्षल पटेल के बीच मैदान पर नोकझोंक भी देखने को मिली थी. जिसके बाद इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था. वहीं उन्होंने इन सब मामलों पर सफाई देते हुए अपनी बैटिंग पोजीशन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Riyan Parag ने बैटिंग पोजीशन पर कही ये बड़ी बात

riyan Riyan Parag

रियान पराग (Riyan Parag) एमएस धोनी की तरह बल्लेबाजी कर जलवा दिखाना चाहते हैं. धोनी की बल्लेबाजी का हर कोई दीवाना है. धोनी को विश्व में एक बेहतरीन फिनिशर के तौर पर जाना जाता है. वह अंतिम ओवरों में बड़े शॉट्स खेलकर मैच जिताने की ताकत रखते हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) भी उन्ही के रास्ते पर चलना चाहते हैं. उन्होंने अपनी बैटिंग पोजीशन को लेकर कहा कि,

'मैं अपनी बैटिंग पोजीशन को लेकर खुश हूं. मैं अपने प्रदर्शन से हालांकि ज्यादा खुश नहीं हूं. मैं नंबर-6 और नंबर-7 बैटिंग पोजीशन पर एकाधिकार चाहता हूं, ऐसा क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी के अलावा कोई भी नहीं कर पाया है. उनके अलावा मेरे जहन में और किसी का नाम नहीं आता है. मैं उनके रास्ते पर चलना चाहूंगा. उम्मीद करता हूं मुझे अभी तक जो अनुभव मिला है, मैं आगे उसका इस्तेमाल कर पाऊंगा'

'अभी सीखने के लिए काफी कुछ है'

Riyan Parag

रियान पराग (Riyan Parag) अभी मात्र 20 साल के हैं और उन्होंने आईपीएल में 47 मैच खेलकर 522 रन बनाए हैं. आईपीएल के दौरान उन्हें सीनियर खिलाड़ियों के बीच रह कर काफी कुछ सीखने को मिल रहा है. आईपीएल ने टीम इंडिया को कई ऐसे खिलाड़ी दिए जिन्होंने विश्व क्रिकेट में अपना लोहा मनवाया है. ऐसे में पराग के पास काफी वक्त है कि वह खुद को धोनी की तरह बना सकते हैं. उन्होंने स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा कि,

'मैं काफी कुछ सीख रहा हूं नंबर-6 और नंबर-7 पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है. लोगों को लगता है कि आप बस आएं और छक्के लगाना शुरू कर दें, इस पोजिशन पर कोई तनाव नहीं होता है, लेकिन यह ऐसे काम नहीं करता है. मैंने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं, लेकिन जैसा कि मैं कह चुका हूं कि अभी सीखने के लिए काफी कुछ है'

Riyan Parag Riyan Parag latest news Riyan Parag IPL 2022 Riyan Parag latest statement