धोनी और पंत की वजह से टूट गया इस क्रिकेटर का ख्वाब, वकील बनकर अब जीनी पड़ रही है जिंदगी
Published - 20 Jun 2022, 07:09 AM

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कई खिलाड़ी की जिंदगियों को संवारा हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे हैं जिनका क्रिकेट करियर धोनी की वजह से खत्म हो गया। आज हम आपको ऐसे ही क्रिकेटर की कहानी बताने जा रहे हैं जिसको धोनी की वजह से अपने क्रिकेट करियर से हाथ धोना पड़ा। इस खिलाड़ी के करियर खत्म होने की वजह ऋषभ पंत भी रहे। ये क्रिकेटर अब एक वकील के रूप में जीवन जी रहा है। आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी....
MS Dhoni-Pant की वजह से इस खिलाड़ी का हुआ क्रिकेट करियर खत्म
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम है एकलव्य द्विवेदी। एकलव्य ही वो खिलाड़ी हैं जिनका करियर एमएस धोनी (MS Dhoni) और ऋषभ पंत की वजह से खत्म हुआ है। दरअसल, धोनी (MS Dhoni) ने एक दशक तक टीम के लिए खेलने के बाद रिटायरमेंट लेने का फैसला किया। उनके संन्यास लेने के बाद टीम में धोनी की जगह ऋषभ पंत ने ले ली। जिस वजह से उत्तर प्रदेश के एकलव्य द्विवेदी ने क्रिकेट छोड़कर वकील बनने का फैसला लिया। न्यूज 18 से बातचीत के दौरन द्विवेदी ने कहा,
"ये अपने आप में एक कहानी है। मैंने कुछ समय के लिए क्रिकेट खेला है, जैसे की आप जानते ही होंगे। मूल रूप से मेरे पास कानून की पारिवारिक पृष्ठभूमि है। मेरे पास करने के लिए नींव थी। देखिए क्रिकेट खेलने के पीछे का विचार यह था कि मैं देश के लिए खेलूँगा और मैंने देखा कि मौका हाथ से फिसल रहा था क्योंकि मैं उस समय तक पहले से ही तीस साल का था और एमएस (MS Dhoni)अभी भी खेल रहे थे और फिर ऋषभ पंत सीन में आ रहे थे।"
एकलव्य ने पेशा बदलने को लेकर दिया बयान
न्यूज18 से आगे बातचीत करते हुए एकलव्य ने बताया कि क्यों उन्होंने पेशा बदलने का कठिन फैसला उठाया। एकलव्य ने आगे कहा,
"इसलिए मुझे अपने करियर में अगला कदम क्या उठाना चाहिए, इसके बारे में एक लॉजिकल कदम उठाना पड़ा। मैं डिमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल 4-5 साल और खेल सकता था, लेकिन तब मेरे लिए क्रिकेट से कानून की ओर जाना बहुत मुश्किल होता। जबकि अभी भी समय था और मैंने अपना पेशा बदलने का फैसला किया।"
आपको बता दें कि एकलव्य ने डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 43 फर्स्ट क्लास मैच खेलने के साथ 2016 में आईपीएल भी खेला था। जब इस विकेटकीपर-बल्लेबाज को नेशनल टीम में का सुनहरा मौका नहीं पाया तब उन्होंने अपना प्रोफेशन बदलने का निर्णय की।
Tagged:
MS Dhoni team india rishabh pant indian cricket team