चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) अपनी टीम सीएसके को प्लेऑफ में नहीं पहुंचा पाए. वह मुंबई से हारने के बाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. यह सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छा नहीं गुजरा है. सीजन शुरू होने से पहले चोटिल खिलाड़ियों ने चेन्नई की मुसीबत बढ़ा दी थी. दीपक चाहर ने बिना मैच खेले ही टीम का साथ छोड़ दिया था. वहीं अब चेन्नई के पूर्व कप्तान चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए है. जिस पर एमएस धोनी (MS Dhoni) ने जडेजा के रिप्लेसमेंट पर बड़ा बयान दिया है.
MS Dhoni ने बताया कौन ले सकता हैं जडेजा की जगह ?
इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की परेशानी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. इस परेशानी के पीछे चोटिल खिलाड़ियों का हाथ हैं. जिनकी वजह से चेन्नई की टीम ने संतुलन नजर नहीं आया और टीम के खराब प्रदर्शन में इजाफा होता चला गया. वहीं इन सब का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा और CSK प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई.
रवींद्र जडेजा RCB के खिलाफ चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. जडेजा ने बायो बबल भी छोड़ दिया है. खबर है कि चेन्नई ने जडेजा को इंस्टाग्राम से अनफॉलो भी कर दिया है. आईपीएल का 59वां मुकबाला चेन्नई और मुंबई के बीच खेला. इस मैच से पहले एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टॉस के दौरान जडेजा के रिप्लेसमेंट पर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
'रवींद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट मिलना मुश्किल है. क्योंकि, अगल-अलग मौके में आजमाने में वह मददगार साबित होते हैं. मुझे नहीं लगता कोई और उनसे अच्छी फिल्डिंग कर सकता है. इस मामले में उनका कोई रिप्लेसमेंट नहीं है. जब सब कुछ दांव पर लगा हो तो, काफी होमवर्क करना पड़ता है. चाहे सामने कोई भी टीम हो.'
कप्तानी में फ्लॉप साबित हुए जडेजा
एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में चेन्नई ने 4 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. उन्हें आईपीएल का सबसे सफल कप्तान भी माना जाता है. उसके बावजूद भी धोनी से आईपीएल 2022 में कप्तानी छीन ली गई. जिससे फैंस को करारा झटका लगा था. धोनी की जगह रवींद्र जडेजा को चेन्नई का नया कप्तान बनाया गया. लेकिन, वह अपनी कप्तानी में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और उन्होंने 6 मैचों में मिली हार के बाद कप्तानी से पलड़ा झाड़ लिया. इसके बाद धोनी को फिर से कप्तान बना दिया गया.
जब धोनी को दोबारा टीम का कप्तान बनाया. तब काफी देर हो चुकी थी. चेन्नई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. लेकिन, इसकी वजह से धोनी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है. क्योंकि, आईपीएल के 15वें सीजन शुरू होने से पहले रवींद्र जडेजा को चेन्नई का कप्तान बना दिया गया था. जिसकी वजह से टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखी गई.