अश्विन-हुड्डा समेत इन 10 खिलाड़ियों को धोनी ने CSK से किया रिलीज, पूरी लिस्ट आई सामने

Published - 11 Aug 2025, 05:08 PM | Updated - 11 Aug 2025, 05:13 PM

अश्विन-हुड्डा समेत इन 10 खिलाड़ियों को धोनी ने CSK से किया रिलीज, पूरी लिस्ट आई सामने

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आईपीएल 2025 (IPL 2025) का सीजन बेहद निराशाजनक रहा. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी सीएसके प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी. इस दौरान एक खिलाड़ी ने नहीं बल्कि अधिकांश खिलाड़ियों ने अपने खराब प्रदर्शन से कप्तान को निराश किया था.

एमएस धोनी ने टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के बाद पोस्ट मैच के दौरान कहा था कि उनकी टीम में सुधार और बदवाल किए जाने की संभावना है. आगामी सीजन से पहले उनकी यह बात सच साबित होती दिख रही है. IPL 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है कि फ्रेंचाइजी ने 1 या 2 नहीं बल्कि आर अश्विन समेत 10 खिलाड़ियों को रिलीज करने का मन बना लिया है.

IPL 2026 से पहले CSK इन 10 खिलाड़ियों करेगा रिलीज

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) की शुरुआत मार्च-अप्रैल में हो सकती है, लेकिन उससे पहले इस साल दिसंबर में ऑक्शन होने की संभावन है. आईपीएल की सभी 10 टीमें ऑक्शन से पहले बीसीसीआई को अपनी रिटेंशन लिस्ट सौंप सकती है.

वहीं 19वें सीजन से पहले एक बड़ खबर सामने आ रही है. आईपीएल की सबसे सफल टीमों में स े एक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), आगामी सीजन से पहले एक साथ 10 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है. इस लिस्ट में दिग्गज स्पिनर गेंदबाज आर.अश्विन का भी नाम शामिल है. जिन्हें फ्रेंचाइजी ने 9.75 करोड़ में खरीदा था. इनके अलावा डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र ,राहुल त्रिपाठी और दीपक हुड्डा का भी नाम शामिल है.

इंग्लैंड दौरे के साथ हेड कोच गौतम गंभीर का लाडला लेगा इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, अब सिर्फ IPL खेल जमाएगा रंग

34.45 करोड़ लेकर ऑक्शन में उतर सकती है CSK

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अधिकांश खिलाड़ियों रो रिलीज करना मजबूरी बन गया है, क्योंकि पिछले साल खिलाड़ियों ने कैसा प्रदर्शन किया वो किसी से छिपा नहीं है. जिसकी वजह महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी पर सवाल उठने शुरु हो गए.

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन 10 प्लेयर्स को रिलीज किया जाता तो CSK नीलामी के पास 34.45 करोड़ रुपये की राशि होगी. जिन्हें लेकर वह ऑक्शन में उतर सकते हैं और IPL 2026 से लिए एक बेहतर टीम का गठन कर सकते हैं.

क्या MS Dhoni खेलेंगे IPL 2026?

आईपीएल के शुरु होने से पहले हर साल एक सवाल जो हर किसी क्रिकेट प्रेमी के मन में रहता है क्या धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा होंगे. वहीं इस बार बी यह सवाल सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर पूछा जा रहा है कि क्या MS Dhoni खेलेंगे IPL 2026? जिस पर धोनी की एक बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने एक इवेंट में कहा कि

''मुझे नहीं पता कि मैं खेलूंगा या नहीं. दिसंबर तक मेरे पास समय है, कुछ महीनों में सोचूंगा और फिर आखिरी फैसला लूंगा.''

टाइम्सना के अनुसार CSK द्वारा रिलीज़ किए जाने की संभावना

आर अश्विन (9.75 करोड़ रुपये), डेवोन कॉन्वे (6.25 करोड़), रचिन रवींद्र (4 करोड़), राहुल त्रिपाठी (3.4 करोड़), सैम करन (2.4 करोड़), गुरजपनीत सिंह (2.2 करोड़), नाथन एलिस (2 करोड़), दीपक हुड्डा (1.75 करोड़), जेमी एवरटन (1.5 करोड़) और विजय शंकर (1.2 करोड़)

  • 34.45 करोड़ + ट्रेड/नीलामी के लिए अतिरिक्त राशि

यह भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान, IPl खेलने वाले 10 खिलाड़ियों को मिला मौका

Tagged:

MS Dhoni r ashwin csk IPL 2026 IPL 2026 Auction
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने IPL में अब तक 5 खिताब (2010, 2011, 2018, 2021 और 2023) जीते हैं

यह धोनी की फिटनेस पर निर्भर करता है .