MS Dhoni Records: एमएस धोनी के रिकॉर्ड

author-image
Sanjeet Singh
New Update
MS Dhoni

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक हैं. धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन आज भी वह करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस के दिलों में बसते हैं. दिसंबर 2004 में, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले एमएस धोनी ने भारत के लिए 16 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला. धोनी को दुनिया का बेस्ट फिनिशर कहा जाता है और उन्होंने बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग और कप्तानी में एक से बढ़कर एक कारनामे किए. धोनी ने अपने शानदार करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिसे तोड़ पाना काफी मुश्किल है. 

MS Dhoni MS Dhoni

एमएस धोनी का कप्तान के रूप में रिकॉर्ड 

  • एमएस धोनी तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं, जिसमें 2007 टी20 विश्व कप, 2011 क्रिकेट विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है. 
  • धोनी ने 2009 में भारत को पहली बार नंबर 1 टेस्ट रैंकिंग पर पहुंचाया था.
  • टेस्ट मैचों में विकेटकीपर कप्तान के रूप में सर्वाधिक मैच (60).
  • धोनी अपनी कप्तानी में 110 एकदिवसीय मैच जीतने वाले केवल दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं. उनके आगे रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के रूप में 165 एकदिवसीय मैच जीते थे.
  • सभी प्रारूपों में किसी भी खिलाड़ी द्वारा कप्तान के रूप में सर्वाधिक मैच - 332 (60 टेस्ट, 200 वनडे, 72 टी20).
  • टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तान के रूप में सर्वाधिक मैच में खेलने वाले संयुक्त रूप से सर्वोच्च खिलाड़ी (72). 
  • भारत के लिए एकदिवसीय मैचों में कप्तान के रूप में सर्वाधिक मैच खेले - 200.
  • धोनी के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तान के रूप में सर्वाधिक 41 मैच जीतने का रिकॉर्ड है.
  • धोनी ने टी20 कप्तान के रूप में सबसे अधिक 28 मैच हारे हैं.
  • धोनी के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में किसी कप्तान द्वारा सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड है - 204.

एमएस धोनी का विकेटकीपर के रूप में रिकॉर्ड

MS Dhoni MS Dhoni

  • एमएस धोनी के नाम एकदिवसीय मैचों में किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक 444 शिकार करने का रिकॉर्ड है (321 कैच, 123 स्टंपिंग). इस मामले में धोनी, कुमार संगकारा (482 शिकार) और एडम गिलक्रिस्ट (472) के बाद तीसरे नंबर पर आते हैं.
  • धोनी 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान विकेट के पीछे 6 शिकार करने वाले एकमात्र भारतीय विकेटकीपर हैं.
  • धोनी के नाम एकदिवसीय श्रृंखला में किसी एशियाई विकेटकीपर द्वारा सबसे ज़्यादा शिकार करने का रिकॉर्ड है (18). 
  • धोनी वनडे क्रिकेट में 100 से अधिक स्टंपिंग करने वाले एकमात्र विकेटकीपर हैं. संगकारा 99 स्टंपिंग के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं.
  • धोनी एक पारी में तीन स्टंपिंग करने वाले एकमात्र भारतीय विकेटकीपर हैं, और वह भी अपने करियर में तीन बार.
  • धोनी ने 2019 विश्व कप के दौरान बाई के रूप में 24 रन दिए, जो विश्व कप में किसी भी विकेटकीपर द्वारा दिए गए सर्वाधिक रन हैं.
  • धोनी एकदिवसीय श्रृंखला में 300 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र भारतीय विकेटकीपर हैं. उन्होंने 2007-08 में कॉमनवेल्थ बैंक श्रृंखला के दौरान 347 रन बनाए थे.
  • धोनी के नाम वनडे क्रिकेट में किसी भी विकेटकीपर द्वारा बनाए गए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड है. 2005 में श्रीलंका के खिलाफ उनकी नाबाद 183 रन की पारी एकदिवसीय प्रारूप में किसी भी विकेटकीपर द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है.
  • धोनी खेल के इतिहास में कुमार संगकारा के बाद एकदिवसीय मैचों में 10,000 रन का आंकड़ा छूने वाले दूसरे विकेटकीपर हैं.
  • धोनी के नाम टेस्ट क्रिकेट में किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक शिकार करने का रिकॉर्ड है - 294 (256 कैच, 38 स्टंपिंग).
  • 256 कैच के साथ, धोनी 200 से अधिक टेस्ट कैच लेने वाले एकमात्र भारतीय विकेटकीपर हैं.
  • टेस्ट क्रिकेट में भारतीय कप्तान-विकेटकीपर के रूप में सर्वाधिक 60 मैच खेलने का रिकार्ड धोनी के नाम है.
  • धोनी 4000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर हैं.
  • धोनी टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर हैं.
  • टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक 91 शिकार (57 कैच, 34 स्टंपिंग) करने के मामले में धोनी शीर्ष पर हैं.
  • धोनी ने विकेटकीपर के रूप में सर्वाधिक कैच (57) लिए हैं और सर्वाधिक स्टंपिंग (34) का रिकॉर्ड भी उनके नाम है.
  • धोनी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की एक पारी में सबसे अधिक 5 कैच पकड़े हैं, जो उन्होंने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ पकड़े थे.
  • एमएस धोनी ने अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान नौ बार गेंदबाजी की और विकेटकीपरों की अनूठी सूची में शामिल हो गए.
  • धोनी एकदिवसीय मैच में शतक बनाने और विकेटकीपर द्वारा चार शिकार करने वाले आठ खिलाड़ियों में से एक हैं.

एमएस धोनी के बल्लेबाज के रूप में रिकॉर्ड

MS Dhoni MS Dhoni

  • एमएस धोनी 50 से अधिक की औसत से 10,000 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं.
  • एमएस धोनी ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए एकदिवसीय मैचों में सबसे अधिक रन (47.32 की औसत से 4164) बनाए हैं.
  • तिलकरत्ने दिलशान और ब्रायन लारा के बाद धोनी 10,000 एकदिवसीय रन तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज बल्लेबाज हैं.
  • एमएस धोनी वनडे फॉर्मेट में 200 से ज़्यादा छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा 323 छक्कों के साथ धोनी से आगे हैं, जबकि धोनी के 229 छक्के हैं.
  • धोनी आईसीसी की वनडे बल्लेबाजों की सूची में सबसे तेज नंबर 1 स्थान पर पहुंचने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 42 पारियों में हासिल की.
  • एमएस धोनी को 2011 विश्व कप फाइनल में उनकी नाबाद 91 रन की पारी के लिए "प्लेयर ऑफ द मैच" चुना गया.
  • धोनी टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले चौथे भारतीय कप्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक बनाने वाले पहले कप्तान है.
MS Dhoni