VIDEO: मोईन अली ने बुलेट शॉट पर लपका हैरतअंगेज कैच, बाल-बाल बची अंपायर की जान, तो धोनी के रिएक्शन ने लूट ली महफ़िल

author-image
Nishant Kumar
New Update
LSG vs CSK: मोईन अली ने बुलेट शॉट पर लपका हैरतअंगेज कैच, धोनी के रिएक्शन ने लूट ली महफ़िल, वीडियो वायरल

LSG vs CSK: आईपीएल 2023 का 45वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। एमएस धोनी का ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ.

सीएसके के सामने लखनऊ का शीर्ष क्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया और नतीजा यह हुआ कि पहले सात ओवर में 4 बल्लेबाज महज 34 रन बनाकर आउट हो गए। इसी बीच पारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें धोनी के रिएक्शन ने महफिल लूट ली है. आइए आपको बताते हैं क्या है इस वायरल वीडियो में

मोईन के कैच पर धोनी का रिएक्शन वायरल

No description available.

पहले गेंदबाजी करते हुए सीएसके की टीम ने अच्छी गेंदबाजी की। लखनऊ की टीम के पावरप्ले में 3 खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौटे। इसी बीच इस पारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, पारी का 10वां ओवर मोईन लेकर आए। इस दौरान करण शर्मा स्ट्राइक पर मौजूद रहे। ओवर की चौथी गेंद मोईन ने फेंकी।

इस पर बल्लेबाजों ने कदमों का इस्तेमाल कर तेज शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन गेंद सिदा मोईन अली के हाथ लग गई। ये गेंद इतनी तेज थी कि इसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देखकर लगा सकते हैं। लेकिन इस वीडियो का मुख्य आकर्षण मोईन अली का कैच नहीं बल्कि एमएस धोनी का रिएक्शन था। वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी मोईन अली के इस बुलेट कैच पर चौंकाने वाला रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो

मोईन अली ने इस मैच में की शानदार गेंदबजी

WATCH | Miffed MS Dhoni loses cool after Moeen Ali's lazy effort in CSK vs RCB IPL match | IPL 2023

आपको बता दें कि मोईन के इस कैच की सोशल मीडिया पर हर कोई तारीफ कर रहा है। इस मैच में मोईन अली ने बेहद किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 13 रन देकर काइल मायर्स और करण शर्मा के अहम विकेट लिए। इस दौरान करन का बहरीन का कैच भी लपका। इसके अलावा अगर लखनऊ और चेन्नई के बीच खेले जा रहे मैच की बात करें तो इस मैच में लखनऊ की बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई. आयुष बडोनी को छोड़कर आज कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका। आयुष बडोनी ने 30 गेंदों में 51 रन बनाए।

MS Dhoni Moeen Ali Karan Sharma LSG vs CSK IPL 2023