"LOVE YOU माही...", 42 साल के धोनी को फैन ने एयरपोर्ट पर हजारों के बीच किया प्रपोज, तो मिला ऐसा रिएक्शन, VIDEO वायरल
Published - 30 Sep 2023, 11:45 AM

Table of Contents
MS Dhoni: भारत के पूर्व कप्तान और पांच बार की आईपीएल विजेता टीम सीएसके के कप्तान एमएस धोनी जहां भी जाते हैं, उनके प्रशंसक उनके पास उमड़ पड़ते हैं. लीजेंड की फैन फॉलोइंग का अंदाजा सोशल मीडिया पर अलग-अलग यूजर्स द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो से लगाया जा सकता है. मालूम हो कि धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहने के बावजूद उनकी फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है. इसी कड़ी में माही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. आइए आपको इस वीडियो में बताते हैं..
फैन ने MS Dhoni पर जताया प्यार
दरअसल, सोशल मीडिया पर एमएस धोनी (MS Dhoni) का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फैन को 'आई लव यू' कहते हुए सुना जा सकता है. वीडियो में धोनी एक हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच से गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं, जहां एक प्रशंसक ने महान अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए अपना प्यार और प्रशंसा व्यक्त की. जैसा कि नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है, जब धोनी सुरक्षा स्क्रीनिंग मशीन में प्रवेश करते हैं तब से लेकर जब वह शरीर की जांच के लिए सुरक्षा कर्मियों के करीब आते हैं, उस व्यक्ति को बार-बार चिल्लाते हुए सुना जा सकता है, "माही भाई, 'आई लव यू' ।"
यहां देखें वीडियो
The love and respect for MS Dhoni! pic.twitter.com/LRfUzKTdOK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 29, 2023
धोनी ने इस तरह फैन को किया खुश
फैन के बार-बार चिल्लाने पर फैन आखिर में कहता है, 'मेरे हाथ कांप रहे हैं' एमएस धोनी (MS Dhoni)कभी भी फैंस को निराश नहीं करते हुए चश्मा पहने शख्स की तरफ देखते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वह उस पर मुस्कुराते हैं. आपको बता दें कि दिग्गज के ऐसे वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. मालूम हो कि हाल ही में धोनी की अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ गोल्फ खेलते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
सीएसके पांचवीं बार चैंपियन बनी
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी धोनी (MS Dhoni) इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने इसी साल 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोमांचक मुकाबले में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवां खिताब दिलाया था. खेल के महान खिलाड़ी धोनी को आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत का सबसे सफल कप्तान मानते हैं. उनके नाम 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी है. विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 332 मैचों में भारत का नेतृत्व किया है, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी कप्तान द्वारा सबसे अधिक है. इन मैचों की 330 पारियों में उन्होंने 46.89 की औसत से कुल 11,207 रन बनाए.
ये भी पढ़ें : RCB खेमे में शामिल हुआ ये खतरनाक दिग्गज, IPL 2023 से पहले मोटी रकम देकर जोड़ा अपने साथ
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर