टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने के लिए एमएस धोनी ने किया हवन, उत्तराखंड से वायरल हुआ VIDEO

Published - 16 Nov 2023, 10:37 AM

टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने के लिए MS Dhoni ने किया हवन, उत्तराखंड से वायरल हुआ VIDEO

MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ बुधवार को जैंती तहसील स्थित अपने पैतृक गांव ल्वाली (जिला अल्मोडा) पहुंचे . इस दौरान धोनी और साक्षी ने गांव के मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 खेल रही टीम इंडिया के लिए हवन भी किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान हवन करते नजर आ रहे हैं. वीडियो नीचे देखा जा सकता है.

MS Dhoni परिवार के साथ उत्तराखंड पहुंचे

 MS Dhoni , Team India , World Cup 2023

दरअसल, अगले रविवार यानी (19 नवंबर) को एमएस धोनी(MS Dhoni) की पत्नी साक्षी का जन्मदिन है. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह साक्षी के साथ देवभूमि उत्तराखंड में जन्मदिन मनाने आए हैं. धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी किया है, जिस पर लिखा है- 'बर्थडे वीक'. जन्मदिन मनाने के लिए देवभूमि आये कपल ने अपने कुल देवता भगवान गोरखनाथ की पूजा-अर्चना की. साथ ही इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने लोगों से मुलाकात की. उनकी पूजा करते हुए गांव के लोगों से मुलाकात के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

धोनी हवन करते नजर आए

 MS Dhoni , Team India , World Cup 2023

इन्हीं सब वीडियो के बीच एमएस धोनी(MS Dhoni) का एक क्लिप आया है, जिसमें वह हवन करते नजर आ रहे हैं. वह वर्ल्ड कप 2023 खेल रही टीम इंडिया के चैंपियन बनने की दुआ कर रहे हैं. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी नजर आ रही हैं. नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि वे पारंपरिक तरीके से जमीन पर बैठकर पूरी रस्म से हवन कर रहे हैं. इस दौरान उनके चाहने वालों ने उन्हें घेर लिया.

नीचे वीडियो देखें -

आईपीएल खेलने के दिए संकेत

मालूम हो कि एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अगस्त 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी. सबसे पसंदीदा विकेटकीपर-बल्लेबाज का 16 साल का शानदार करियर रहा है. इस दौरान उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को कई प्रतिष्ठित जीत दिलाई हैं . फिलहाल वह आईपीएल खेलते हैं. इस बार उनके आईपीएल से संन्यास लेने की भी चर्चा थी. लेकिन उन्होंने इन अटकलों पर विराम लगा दिया. हाल ही में एक कार्यक्रम में पूर्व कप्तान ने आईपीएल खेलने के संकेत दिए हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 के मिनी ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर होगी धनवर्षा, लिस्ट में टीम इंडिया को परेशान करना वाला प्लेयर भी शामिल

Tagged:

team india World Cup 2023 MS Dhoni
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर