भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में सबसे बड़ा नाम महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अपनी ज़बरदस्त कप्तानी के साथ-साथ हमेशा युवा खिलाड़ियों को टिप्स देने के लिए भी जाने जाते हैं. एमएस आईपीएल के दौरान स्ट्रगल कर रहे खिलाड़ियों को बैक करने के लिए मशहूर हैं. इससे फर्क नहीं पड़ता की वह खिलाड़ी आईपीएल में किस फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व कर रहा है. ऐसे में आईपीएल के स्टार राहुल त्रिपाठी ने भी एमएस (MS Dhoni) और उनके बीच का एक किस्सा सुनाया है.
"तूने हंड्रेड परसेंट ट्राय किया" MS Dhoni के थे ये बोल
आपको बता दें कि आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में खेला गया था. जिसमें चेन्नई ने 27 रन से कोलकाता को हराकर अपना चौथा आईपीएल का खिताब जीता था. उस मुकाबले में केकेआर का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल त्रिपाठी हेमस्ट्रिंग इंजरी के कारण 8वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए थे. हालांकि वे मुकाबले में अपनी छाप छोड़ नहीं पाए और 2 ही रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार हो गए.
उस समय पूरे विश्व के सफलतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने राहुल त्रिपाठी की पीठ थपथपाई और कहा "तूने हंड्रेड परसेंट ट्राय किया." राहुल त्रिपाठी ने न्यूज़ 18 से इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए बताया कि कैसे एमएस धोनी ने उनको आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में ऑउट होने के बाद मोटीवेट किया था. राहुल त्रिपाठी ने कहा कि,
"मुझे हैमस्ट्रिंग की चोट थी और इसलिए, मैं निचले क्रम में आया. मैं रन नहीं बना सका, मैं वास्तव में विकेट के बीच दौड़ने के लिए संघर्ष कर रहा था. मेरे आउट होने के बाद, माही भाई (MS Dhoni) ने मेरी पीठ थपथपाई और कहा- कोई नहीं, आज तुम्हारा दिन नहीं था, लेकिन तूने 100 प्रतिशत ट्राई किया".
उन्होंने आगे कहा कि,
"फाइनल में मिली हार के बाद से बहुत बुरा लग रहा था लेकिन माही भाई खेल के बाद भी आए और 1-2 मिनट के लिए मुझसे बात की."
राहुल त्रिपाठी को KKR ने फिर खरीदा
रांची में जन्मे राहुल त्रिपाठी पिछले कुछ सालों से आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए आए. लेकिन राहुल को आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 से पहले केकेआर ने रिलीज़ कर दिया था. जिसके चलते इस होनहार खिलाड़ी ने अपना नाम आईपीएल मेगा ऑक्शन में 40 लाख के साथ दर्ज करवाया था. मेगा ऑक्शन में इनके पीछे हैदराबाद और चेन्नई के समेत कोलकाता भी भागती हुई दिखाई दी. लेकिन अंत में सनराइजर्स हैदराबाद ने बाज़ी मार ली और 8.50 करोड़ रुपये में राहुल को खरीद कर अपने साथ जोड़ लिया.
ऐसे में अब राहुल आगामी आईपीएल सीज़न में हैदराबाद की ऑरेंज जर्सी में चमकते हुए नज़र आएंगे. इसके अलावा अगर राहुल त्रिपाठी के आईपीएल करियर की बात करें, तो त्रिपाठी ने अपना पहला आईपीएल मैच साल 2017 में राइज़िंग पुणे सुपर जाइंट्स की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था. अब तक इस खिलाड़ी ने आईपीएल में कुल 62 मुकाबले खेले हैं, जिसमें इन्होंने 136.32 के अच्छे स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 1385 रन बनाए हैं और 7 बार 50 का आंकड़ा भी पार किया है. आईपीएल में इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 93 रन है.