VIDEO: पथिराना बन गए सुपरमैन, हवा में 5 सेकंड उड़कर लपका हैरतअंगेज कैच, तो धोनी के रिएक्शन ने लूटी महफ़िल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
VIDEO: Matheesha Pathirana बन गए सुपरमैन, हवा में 5 सेकंड उड़कर लपका हैरतअंगेज कैच, तो धोनी के रिएक्शन ने लूटी महफ़िल

Matheesha Pathirana: आईपीएल सिर्फ इसलिए पूरी दुनिया में लोकप्रिय नहीं है कि ये दुनिया की सबसे महंगी टी 20 लीग है. बल्कि इस लीग के फैंस की संख्या करोड़ों में इसलिए है कि जिस स्तर क्रिकेट यहां देखने को मिलता है वो किसी और लीग में नहीं मिलता.

चाहें बल्लेबाजी हो गेंदबाजी हो या फिर क्षेत्ररक्षण खेल के हर विभाग में खिलाड़ियों का अद्भुत कौशल देखने को मिलता है जो फैंस को हैरान करता है और रोमांच पैदा करता है. ऐसी ही नजारा देखने को मिला आईपीएल 2024 में सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स के दौरान विशाखापत्तनम मैच के दौरान. स्टेडियम में मौजूद हजारों और टीवी मोबाइल से चिपके करोड़ों फैंस को मथिशा पाथिराना (Matheesha Pathirana) ने चकित कर दिया.

Matheesha Pathirana ने पकड़ा अद्भुत कैच

  • दिल्ली और सीएसके के बीच चल रहे मैच में पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली ने बेहतरीन शुरुआत की थी और पहले विकेट के लिए बिना नुकसान के 93 रन जोड़ दिए.
  • पारी का 10 वां ओवर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर कर रहे थे. ओवर की तीसरी गेंद को डेविड वॉर्नर ने रिवर्स शॉट के रुप में विकेट के पीछे खेला.
  • शॉट बेहतरीन था लेकिन वहीं पड़ खड़े मथिशा पाथिराना (Matheesha Pathirana) ने बिल्कुल असंभव से दिख रहे कैच को अपनी दाईं तरफ हवा में उड़ते हुए पकड़ लिया.
  • इस कैच को दूसरे खिलाड़ी और फैंस हैरान थे. कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

ये भी पढ़ें- “भरोसा रखो पुराने खिलाड़ी हैं”, डेविड मिलर ने 27 गेंदों में 44 रन जड़कर गुजरात को दिलाई जीत, फैंस ने लुटाया प्यार

धोनी ने की प्रशंसा

  • ऐसा बहुत कम होता है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) किसी खिलाड़ी के विकेट लेने के प्रयास और सफलता पर बहुत ज्यादा खुश हों.
  • लेकिन पाथिराना (Matheesha Pathirana) का कैच ही ऐसा था कि धोनी अपनी खुशी छुपा न सके. माही मुस्काते हुए पाथिराना के पास पहुँचे और उनके इस बेहतरीन और अदुभुत कैच के लिए उन्हें बधाई दी.
  • धोनी के साथ सीएसके के दूसरे खिलाड़ियों ने भी पाथिराना को उनके इस साहसिक और सफल प्रयास के लिए बधाई दी.

यहां देखें वीडियो - 

निराश नजर आए डेविड वॉर्नर

  • डेविड वॉर्नर सीएसके के खिलाफ बहुत अच्छा खेल रहे थे और 3 छक्के, 5 चौके लगाते हुए 52 रन बना चुके थे.
  • उनका रिवर्स शॉट भी बेहतरीन था और गेंद बल्ले पर अच्छे से आई थी लेकिन गेंद और बल्ले के बीच मथिशा पाथिराना (Matheesha Pathirana) आ गए.
  • इस तेज गेंदबाज मे हवा में उड़ते हुए इस सीजन का अबतक का सबसे यादगार कैच लेकर वॉर्नर की पारी का अंत कर दिया.
  • अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाने का दुख वार्नर के चेहरे पर साफ नजर आ रहा था.
  • वे भी उस कैच को देखकर हैरान थे और अपनी किस्मत को कोसते हुए पेवेलियन लौट गए.

ये भी पढ़ें- “उसकी वजह से ही…”, SRH को एकतरफा मैच में रौंदकर गदगद हुए शुभमन गिल, इस बूढ़े खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

MS Dhoni Matheesha Pathirana DC vs CSK IPL 2024