"मैं तो बल्लेबाजी करना चाहता था लेकिन...", मुंबई पर जीत के बाद एमएस धोनी ने किया बड़ा खुलासा, 20 साल के खिलाड़ी को माना हीरो

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
"मैं तो बल्लेबाजी करना चाहता था लेकिन...", मुंबई पर जीत के बाद एमएस धोनी ने किया बड़ा खुलासा, 20 साल के खिलाड़ी को माना हीरो

CSK vs MI: शनिवार यानी 6 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर माही ने पहले गेंदबाज़ी करने के फ़ैसला किया। जिसके बाद एमआई ने 139 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में 140 रन बना सीएसके ने 6 विकेट से मुकाबले पर कब्जा कर लिया। वहीं, ये मैच जीत जाने के बाद माही ने बड़ा खुलासा किया और बताया कि उन्होंने पहले गेंदबाज़ी क्यों चुनी?

एमएस धोनी ने किया बड़ा खुलासा

मुकाबला खत्म होने के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान बात करते हुए एमएस धोनी ने बताया कि टीम प्रबंधन के साथ बातचीत करने के बाद उन्होंने पहले गेंदबाज़ी चुनी। माही ने खुलासा किया,

“यह बहुत अहम था मैच हमारे लिए। हम टेबल में मध्‍य में थे, हम बस चाहते थे कि हम आगे निकले क्‍योंकि इन्‍हीं प्‍वाइंट के आसपास कई टीम थी। लखनऊ का मैच बारिश से धुल गया तो हां यह मैच भी हमारे लिए अहम था। मैं यहां पर बल्‍लेबाजी पहले करना चाहता था लेकिन टीम प्रबंधन ने कहा कि पहले गेंदबाजी करते हैं क्‍योंकि अगर पहले बल्‍लेबाजी करते और बारिश आती तो मुश्किल होती तो मैं टीम प्रबंधन के साथ गया।”

यह भी पढ़ें: 3 मिस्ट्री गर्ल जो IPL 2023 से रातोंरात हो गई वायरल, फैंस भी पूरी तरह से हो गए हैं इनके दिवाने

इस खिलाड़ी की तारीफ़ में पढ़ें कसीदे

मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ पथिराना ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया। उनकी इस गेंदबाज़ी से धोनी भी काफ़ी प्रभावित हुए और उनकी तारीफ़ करते दिखे। उन्होंने कहा,

“हम साथ मैं बैठकर टीम प्रबंधन के साथ जाता हूं, इस बार भी गया। अगर बारिश भी आती तो हम तब तक मैच पर अपना प्रभाव छोड़ गए होते। पथिराना की जहां तक बात है तो मैं उसके एक्‍शन के बारे में बात नहीं करूंगा क्‍योंकि वह उनमें से नहीं है जो वह लाल गेंद की क्रिकेट अधिक खेलता है। यही वो चीज है जहां पर मैं उसको अच्‍छी तरह से इस्‍तेमाल कर सकता हूं, यह श्रीलंका के लिए बहुत अच्‍छी बात है।”

गौरतलब यह है कि महीश पाथिराना पथिराना ने अपने कोटे के चार ओवरों में कुल तीन विकेट झटके। इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 3/75 का रहा। इस मुकाबले में उन्होंने महज 15 रन ही खर्च किए। इस प्रदर्शन के वजह से मथिश पथिराना को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।