SRH vs CSK: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने चेन्नई सुपर किंग्स की कमान अपने हाथों में लेते ही सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर टीम को सीजन की तीसरी जीत दिला दी है। 1 मई को लीग के 46वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखी गई थी। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मैच की शुरुआत से पहले हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
जिसे बखूबी स्वीकार करते हुए चेन्नई के सलामी बल्लेबाजों ने धाकड़ अंदाज में हैदराबाद के गेंदबाजों की क्लास लगते हुए 202 रन बोर्ड पर लगाए। लिहाजा हैदराबाद को 203 रनों का लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में हैदराबाद हर मुमकिन कोशिश के बाद सिर्फ 189 रन ही बना पाई। मैच के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
CSK ने हैदराबाद को 13 रनों से दी करारी शिकस्त
आईपीएल 2022 में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स SRH vs CSK मैच में अपने स्टार कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में उतरी थी। इस सीजन में कुछ कमाल कर नहीं कर पाई चेन्नई मजबूत इरादे के साथ उतरी थी। जिसकी शुरुआत टीम की सलामी जोड़ी के रूप में ऋतुराज गायकवाड़(99) और डेवोन कॉनवे(84) ने की थी। इन दोनों बल्लेबाजों ने अपने दम पर ही चेन्नई को 202 रनों के लक्ष्य तक पहुंचा दिया था।
वहीं 203 रनों के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उनकी सलामी जोड़ी ने भी तेज तर्रार शुरुआत दिलाने का काम किया। लेकिन मुकेश चौधरी ने 2 गेंदों में 2 झटके देकर हैदराबाद की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। उनके साथ ही मिचेल सेंटनर और ड्वेन प्रिटोरियस ने भी 1-1 विकेट लिया। इसके बूते पर चेन्नई ने हैदराबाद को 189 पर रोकने में कामयाबी पाई।
MS Dhoni ने कप्तानी मामले और मैच के हाल पर दिया बयान
आईपीएल 2022 की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स की बागडोर रवींद्र जडेजा के हाथों में थी, खुद धोनी (MS Dhoni) ने उन्हें कप्तान बनाया था। लेकिन इस सीजन में नतीजे पक्ष में नहीं आने के कारण जडेजा बतौर कप्तान और खिलाड़ी भी संघर्ष कर रहे थे। जिसके चलते उन्होंने दोबारा महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को कप्तान बनने के लिए आग्रह किया, जीत के बाद धोनी ने खुद इस पूरे प्रकरण के साथ मैच के नतीजे पर भी बात की है। उन्होंने कहा,
"मुझे लगता है कि यह डिफ़ेंड करने के लिए एक अच्छा स्कोर था। यह उन मैचों में से एक था जहां हमने अच्छी शुरुआत की और गेंदबाजों को उन क्षेत्रों में गेंदबाजी करने के लिए मजबूर किया जहां हम हिट करना चाहते थे। मैंने हमेशा अपने गेंदबाजों से कहा, आप एक ओवर में 4 छक्के लगा सकते हैं, लेकिन 2 गेंदें जो आप बचाते हैं - अंततः एक उच्च स्कोर वाले मैच में वे 2 गेंदें हैं जो आपको खेल जीतने में मदद करेंगी।"
रवींद्र जडेजा के कप्तानी वापिस करने पर प्रतिक्रिया देते हुए एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कहा,
"रवींद्र जडेजा को पिछले सीजन में ही पता था कि उन्हें इस साल कप्तानी करने का मौका दिया जाएगा। वह जानता था और उसके पास तैयारी के लिए पर्याप्त समय था, महत्वपूर्ण यह है कि आप चाहते हैं कि वह टीम का नेतृत्व करे और मैं चाहता था कि बदलाव हो। पहले 2 मैचों में जड्डू को जानकारी दे रहा था और उसके बाद मैंने सभी फैसले उन्ही पर छोड़ दिए। सीज़न के अंत में, आप नहीं चाहते कि वह महसूस करे कि कप्तानी किसी और ने की थी और मैं टॉस के लिए जा रहा हूँ। कप्तान का काम इतना आसान नहीं होता, मैदान पर आपको वे महत्वपूर्ण निर्णय लेने होते हैं और आपको उन निर्णयों की जिम्मेदारी लेनी होती है."