IPL 2024 से पहले दिखा 2007 वाले MS Dhoni का धमाल, प्रैक्टिस में जड़ा NO-LOOK सिक्स, VIDEO वायरल
IPL 2024 से पहले दिखा 2007 वाले MS Dhoni का धमाल, प्रैक्टिस में जड़ा NO-LOOK सिक्स, VIDEO वायरल

MS Dhoni :आईपीएल 2024 अब से महज 9 दिन बाद शुरू होने जा रहा है. आईपीएल 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा सीएसके कप्तान एमएस धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पुराने अवतार में नजर आ रहे हैं. इस दौरान वीडियो में माही को 2007 वाला कारनामा करते हुए देखा जा सकता है. आइए आपको बताए क्या है वो कारनामा

MS Dhoni का वीडियो वायरल

ms-dhoni-started-batting practice-for-ipl-2024 video goes viral

दरअसल, आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले सीएसके के सभी खिलाड़ी अपने प्रैक्टिस कैंप में शामिल हो गए. इस दौरान वहां एमएस धोनी (MS Dhoni ) भी नजर आए, जहां लंबे बाल उनके पुराने अवतार की याद दिलाते नजर आए, जब धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. तब वह लंबे बालों वाले लुक में ही थे.

इस बीच सीएसके के कप्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं. प्रैक्टिस के दौरान माही ने एक ऐसा शॉट खेला जो फैंस को उनके पुराने शॉट्स की याद दिला देगा, चेन्नई के कप्तान ने गेंद को अपने पाले में देखते ही बल्ला घुमाया.

उन्हें अंदाजा हो गया था कि गेंद अब सीमा रेखा के बाहर जाकर ही रुकेगी. जिसके चलते उन्होंने गेंद को बाउंड्री पर होने से पहले अपना सिर नहीं उठाया। क्रिकेट की भाषा में इसे ‘नो लुक सिक्स’ कहा जाता है.  नीचे दिए गए वीडियो में धोनी को बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है.

यहा देखें वीडियो 

माही ने नो लुक शॉट खेला

 ms dhoni , IPL 2024 ,CSK

वीडियो में देखा जा सकता है कि एमएस धोनी (MS Dhoni ) NO-LOOK छक्का लगा रहे हैं. वह गेंदबाज की गेंद पर बेहतरीन शॉट लगाते हैं, जो सीधे छक्के के लिए मैदान से बाहर चली जाती है. आपको बता दें कि धोनी का यह शॉट उनके पुराने दिनों की याद दिलाता है.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के इस शॉट को देखकर दर्शकों को पुराने दिन याद आ गए जब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ नो लुक शॉट खेला था. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों को धोनी का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है.

कैसा था एमएस धोनी का आईपीएल करियर?

IPL 2024 से पहले दिखा 2007 वाले एमएस धोनी का धमाल, प्रैक्टिस में जड़ा NO-LOOK सिक्स, VIDEO वायरल

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni ) ने आईपीएल के 250 मैचों में 5082 रन बनाए हैं. जबकि सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84 रन है. वहीं, कैप्टन कूल का स्ट्राइक रेट 135.96 और औसत 39.09 रहा। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010 में पहली बार आईपीएल का खिताब जीता था। इसके बाद धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2010, आईपीएल 2011 और आईपीएल 2018, 2021 और 2023 की ट्रॉफी जीती.

6वीं बार चैंपियन बनेगी चेन्नई?

मालूम हो कि एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में सीएसके ने पांच आईपीएल खिताब जीते हैं. पिछले साल की आईपीएल विजेता टीम सीएसके ने मुंबई इंडियंस की पांच खिताबी जीत की बराबरी कर ली. धोनी की ये टीम इस साल भी चैंपियन बनने के इरादे से मैदान में उतरेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि ये आईपीएल सीजन आखिरी हो सकता है. वह इस सीजन के बाद आईपीएल को भी अलविदा कह सकते हैं. ऐसे में वह टीम को चैंपियन बनाकर जीत हासिल करना चाहेंगे.

IPL 2024 में आखिरी बार नजर आएंगे MS Dhoni?

मालूम हो कि आईपीएल 2024 एमएस धोनी (MS Dhoni ) का आखिरी सीजन है, वह इस सीजन के बाद आईपीएल से भी संन्यास ले लेंगे. हालांकि, पिछले सीजन में भी उनके संन्यास की अटकलें लगाई जा रही थीं. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले सीजन में उन्हें घुटने में चोट लग गई थी. लेकिन विकेटकीपर खिलाड़ी ने फैंस से एक और सीजन खेलने का वादा किया. इसके अलावा माही ने कई मौकों पर यह भी संकेत दिया कि वह आईपीएल के आगामी सीजन में जरूर खेलते नजर आएंगे, जिससे साफ हो गया कि वह आईपीएल 2024 में खेलते नजर आएंगे.

आईपीएल 2024 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स टीम

एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शेख राशिद, रवींद्र जड़ेजा, मिशेल सेंटनर, मोईन अली, शिवम दुबे, निशांत सिंधु, अजय मंडल, राज्यवर्धन हंगरगेकर, दीपक चाहर, महीश तीक्षाना, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, मैथिश पथिराना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डिरेल मिशेल, मुस्तफिजुर रहमान, समीर रिज़वी, इरवाली अविनाश

ये भी पढें : IPL शुरू होने से 9 दिन पहले इस खिलाड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया बड़ा धोखा, मजबूरन इस नए-नवेले प्लेयर को जोड़ना पड़ा साथ