रवींद्र जडेजा के सपोर्ट में खुलकर उतरे एमएस धोनी, बोले- CSK में कोई भी खिलाड़ी नहीं ले सकता उनकी जगह

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
MS Dhoni on Ravindra Jadeja

Ravindra jadeja: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन के लिए मिनी ऑक्शन दिसंबर में होना तय है. टीम इंडिया में इस समय कई स्टार खिलाड़ी चोटिल हैं जिनके ऊपर सवाल खड़े हो रहे हैं कि कब यह खिलाड़ी फिट होकर टीम में वापसी कर पाएंगे. उनमें से एक नाम है रविंद्र जडेजा का. ऐसे में आईपीएल में जडेजा की वापसी पर सवालिया निशान यह खड़ा था की क्या वो सीएसके के साथ ही जुड़े रहेंगे या अलग हो जायेंगे लेकिन अब खुद टीम ने ही साफ़ कर दिया है की वो कही नहीं जा रहे है.

यदि ऐसा होता है, तो फैन्स अगले सीजन में महेंद्र सिंह धोनी और जडेजा को साथ में नहीं देख पाएंगे. मगर इन सबके बीच फैन्स के लिए एक अच्छी खबर आई है. चेन्नई फ्रेंचाइजी के एक विश्वस्त सूत्र ने बताया है कि यह रिपोर्ट्स गलत हैं. इनमें कोई सच्चाई नहीं है. फ्रेंचाइजी इस वक्त जडेजा को बाहर करने के बारे करने के बारे में सोच भी नहीं सकती है. यानि साफ है कि अगले सीजन में धोनी और जडेजा (Ravindra jadeja) फिर साथ नजर आ पाएंगे.

धोनी ने की जडेजा की तारीफ़

Ravindra Jadeja and MS Dhoni

चेन्नई सुपर किंग्स के साथ रविन्द्र जडेजा काफी लम्बे समय से जुड़े हुए है. उन्होंने टीम के लिए कई मौकों पर जीत में अहम योगदान निभाया है. धोनी के साथ उनकी जोड़ी की लोकप्रियता फैंस के बीच चरम पर रहती है. ऐसे में टीम के साथ जडेजा की अनबन के बाद टीम से जुड़े रहने की खबर पर महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपना बड़ा बयान देते उए जडेजा की काफी तारीफ की है. उन्होंने साफ़ तौर पर माना है की जडेजा की जगह कोई और खिलाड़ी नहीं ले सकता है. हर कोई जानता है कि नंबर 7 पर खेलते हुए जडेजा क्या कर सकते हैं और और चेपॉक में घरेलू मैचों में उनका मूल्य क्या है. दरअसल, जडेजा अपनी कप्तानी को संभालने के तरीके से नाखुश थे. यही कारण है कि उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी.

कप्तानी से हटाने पर शुरू हुआ था मनमुटाव

Ravindra Jadeja - CSK

जडेजा की अपनी फ्रेंचाइजी टीम से टकराहट का बड़ा कारण अचानक कप्तानी छीने जाने से था. दरअसल, IPL 2022 के ठीक पहले धोनी ने रवीन्द्र जडेजा को चेन्नई की कमान सौंप दी थी. लेकिन जडेजा की लीडरशिप में चेन्नई ने बैक टू बैक मैच गंवाए और बहुत जल्द वह IPL क्वालिफायर की दौड़ से बाहर हो गई. इस दौरान जडेजा ने अचानक CSK की कप्तानी छोड़ दी और धोनी दोबारा कप्तान बन गए. अनुमान लगाए गए कि जडेजा ने खुद कप्तानी नहीं छोड़ी, बल्कि उन्हें CSK मैनजमेंट ने कप्तानी से हटने का दबाव बनाया.

जडेजा का ऐसा रहा आईपीएल करियर

Ravindra Jadeja

रविंद्र जडेजा के आईपीएल करियर की बात करें तो 210 आईपीएल मैचों में 2502 रन बना चुके हैं. जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. अगर गेंदबाजी की बात करें तो 132 विकेट ये ऑलराउंडर ले चुका है. 1 बार 5 विकेट भी रविंद्र जडेजा हासिल कर चुके हैं. जडेजा ने धोनी के साथ मिलकर शानदार पारियां खेली है. आईपीएल 2022 में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है जिसके चलते उनकी कप्तानी और फिर प्लेइंग 11 से बाहर होने के चलते रिश्तों में खटास आई थी.

MS Dhoni ravindra jadeja