"उसके हाथों में...", रवींद्र जडेजा ने सुपरमैन बनकर लपका लाजवाब कैच, तो एमएस धोनी का ट्वीट हो गया वायरल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Ravindra Jadeja के बेहतरीन कैच के बाद MS Dhoni का ट्वीट हुआ वायरल

Ravindra Jadeja: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) छाए हुए हैं. जडेजा को देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा कि वे 9 माह बाद वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. जडेजा (Ravindra Jadeja) ने ना सिर्फ गेंद से कमाल किया है बल्कि अपनी फिल्डिंग से भी फैंस को हैरान किया है. जडेजा के शानदार प्रदर्शन के बाद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है. पहले आईए देखते हैं जडेजा ने ऐसा क्या किया है कि धोनी का ट्ववीट वायरल हो रहा है.

Ravindra Jadeja ने प्वाइंट पर लपका जबरदस्त कैच

VIDEO: जडेजा ने साबित किया खुद को बेस्ट फील्डर, फुर्ती दिखाकर जमीन से 2 इंच ऊपर लपका हैरतअंगेज कैच

जडेजा की शानदार फिल्डिंग का नजारा ऑस्ट्रेलियाई पारी के 23 वें ओवर की चौथी गेंद पर दिखा. गेंद कुलदीप यादव के हाथ में थी और स्ट्राइक पर थे मार्नस लाबुशेन. कुलदीप की ऑफ स्टंप की बाहर जाती गेंद को लाबुशेन ने प्वाइंट की तरफ खेला. लाबुशेन को लग रहा होगा कि गेंद सीधी बाउंड्री के लिए जाएगी लेकिन जडेजा (Ravindra Jadeja Catch Video) बाउंड्री और गेंद के बीच में आ गए और प्वाइंट पर दाहिने और ड्राइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/javedan00643948/status/1636667664230932480?s=20

क्या है धोनी के ट्वीट में ?

Mahendra Singh Dhoni birthday special: 40 records as MS Dhoni turns 40 today

जडेजा (Ravindra Jadeja) के शानदार कैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है. ये ट्वीट लगभग 10 साल पहले का है. तब धोनी टीम इंडिया के कप्तान हुआ करते थे. उन्होंने अपनी ट्वीट में लिखा था, 'सर जडेजा कैच लेने के लिए भागते नहीं हैं, गेंद उन्हें ढूंढ लेती है और उनके हाथ पर लग जाती है'. इस मैच में जिस तरह का कैच जडेजा ने लिया है उसके बाद धोनी का ये 10 साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है.

दो महत्वपूर्ण विकेट रहे जडेजा के नाम

IND vs AUS: खरगोश की तरह भाग जडेजा ने रोक दिया चौका, फैन्स बोले ऐसा फील्डर नहीं देखा | IND vs AUS 1st ODI Ravindra Jadeja sprints like a hare and stopped

बात इस मैच की करें तो जडेजा ने सिर्फ फिल्डिंग ही नहीं बल्कि बेहतरीन गेंदबाजी भी की. जडेजा ने 81 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाले मिचेल मार्श को आउट करने के साथ साथ ग्लेन मैक्सवेल को भी आउट किया. जडेजा की बेहतरीन गेंदबाजी के कारण ही एक समय 300 के पार जाती दिख रही ऑस्ट्रेलियाई पारी 188 रन पर ही सिमट गई.

ये भी पढे़ं- “इसकी जगह संजू को टीम में लो”, पहले ODI में सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे ईशान किशन, तो फैंस को आई सैमसन की याद

MS Dhoni ravindra jadeja ind vs aus