आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स अक्सर एमएस धोनी (MS Dhoni) की वजह से चर्चाओं में बनी रहती है. इसी बीच एन श्रीनिवासन (N. Srinivasan) ने बीते 12 साल से कैप्टन कूल के साथ अपने रिलेशन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत साल 2008 में सीएसके के साथ की थी.
एमएस धोनी के साथ अपने रिलेशन को लेकर एन श्रीनिवासन ने किया खुलासा
हालांकि साल 2013 में चेन्नई फ्रेंचाइजी पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था. इसके बाद इस मामले पर 2 साल तक जांच पड़ताल हुई, और 2015 में यह आरोप सीएसके पर सही साबित हुआ. इसके बाद साल 2016 और 17 के लिए फ्रेंचाइजी को बैन का सामना झेलना पड़ा.
बैन लगने के बाद धोनी ने 2016-17 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स (Rising Pune Supergiant) की तरफ आईपीएल में हिस्सा लिया था. इसके बाद जब चेन्नई से प्रतिबंध हटा तो एक बार फिर सीएसके की तरफ से कप्तान एमएस धोनी ने की वापसी हुई. तब से लेकर अब तक धोनी इसी टीम हिस्सा हैं.
खेल को लेकर गंभीर हैं एमएस धोनी- एन श्रीनिवासन
फिलहाल पहली बार धोनी के साथ अपने रिश्ते और टीम से कप्तान के रिलेशन को लेकर श्रीनिवासन कई बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने अपने बयान में बताया कि, चेन्नई के मैजूदा कप्तान हर मुकाबले को जीतना चाहते हैं, और वही करते हैं, जो उन्हें पसंद होता है.
आगे अपने बयान में सीएसके के मालिक एन श्रीनिवासन ने कहा कि,
'एमएस धोनी खेल को लेकर काफी गंभीर हैं, और इन दिनों वो सुबह से लेकर दोपहर तक चेपॉक स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे हैं. क्रिकेट के मैदान पर टीमें जीत के इरादे से ही उतरती हैं, और आईपीएल के साथ भी कुछ ऐसा ही है. लेकिन निरंतरता और निष्ठा नाम की भी एक चीज होती है. यह बड़ी वजह है कि, फ्रेंचाइजी धोनी पर इतना भरोसा करती है'.
बीते 12 साल से श्रीनिवासन के साथ एमएस धोनी के अच्छे हैं संबंध
श्रीनिवासन अपनी प्रतिक्रिया में आगे कहा है कि,
'हम बीते 50 सालों से क्रिकेट जगत से जुड़े हैं. साथ ही कई टीमों का संचालन भी कर रहे हैं. तमिलनाडु की रणजी टीम हमारे साथ जुड़ी हुई थी. चेन्नई टेस्ट क्रिकेट का केंद्र है, जो क्रिकेट को प्यार करने वाला शहर है. किसी भी फ्रेंचाइजी को बनाने में खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है'.
दरअसल एमएस धोनी बीते 12 साल से चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं, और श्रीनिवासन के साथ उनके अच्छे संबंध हैं. अब तक 3 बार टीम को आईपीएल का खिताब भी दिला चुके हैं. हालांकि बीता सीजन धोनी की टीम के लिए अच्छा नहीं रहा था, 12 अंकतालिका के साथ टीम 7वें नंबर से ही बाहर हो गई थी, और प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंची थी. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था.