फैंस के लिए बुरी खबर, अब IPL 2023 में खेलते नजर नहीं आएंगे एमएस धोनी! CSK ने तस्वीर शेयर कर खुद किया बड़ा खुलासा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2023 से बाहर होंगे MS Dhoni, CSK ने कर दिया रिप्लेसमेंट का खुलासा

IPL 2023: चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उसी के होम ग्राउंड में 8 रन से मात दी थी. सीएसके का अगला मैच 21 अप्रैल को हैदराबाद के साथ एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में है जो कि टीम का होम ग्राउंड भी है. लेकिन हैदराबाद से होने वाले मैच से पहले चेन्नई कैंप से सोशल मीडिया पर अक तस्वीर आई है जो सीएसके के फैंस के लिए निराशाजनक हो सकती है. वजह ये कि सोशल मीडिया पर घूमती ये तस्वीर धोनी (MS Dhoni) से जुड़ी है. आईए बताते हैं पूरा मामला क्या है.

क्या हैदराबाद के खिलाफ धोनी नहीं खेलेंगे?

publive-image

चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से जो तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है वो टीम के सलामी बल्लेबाज डेवन कॉन्वे (Devon Conway) की है. वायरल हो रहे तस्वीर में कॉन्वे विकेटकीपिंग का अभ्यास कर रहे हैं. कॉन्वे के लिए विकेटकीपिंग कोई नई बात नहीं है. वे एक पूर्ण विकेटकीपर बल्लेबाज ही हैं और न्यूजीलैंड की तरफ से खेलते हुए वे विकेटकीपिंग करते हैं लेकिन सीएसके में विकेटकीपिंग का अभ्यास करने का अर्थ ये हुआ कि वे अगले मैच में विकेट के पीछे दिखेंगे तो फिर धोनी. क्या धोनी (MS Dhoni) अगले मैच में नहीं खेलेंगे ये सवाल फैंस के मन चलने लगी है.

फिट नहीं हैं धोनी

publive-image

डेवन कॉन्वे (Devon Conway) विकेटकीपिंग का अभ्यास कर रहे हैं इसका मतलब ये नहीं है कि धोनी (MS Dhoni) नहीं ही खेंलेगे. लेकिन हां, ये बात भी सही है कि अपनी फिटनेस को लेकर चौकन्ना रहने वाले धोनी सौ प्रतिशत फिट नहीं हैं. और अगर वे फिट नहीं है तो चेन्नई उनके साथ कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगी और उन्हें आराम देकर कॉन्वे को विकेटकीपिंग का जिम्मा दिया जा सकता है.

पहले मैच से चोट से जूझ रहे धोनी

publive-image

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) सीजन के पहले मुकाबले, जो गुजरात टायटंस के साथ खेला गया था, उसी मुकाबले से घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. उन्हें उसी मैच के दौरान चोट लगी थी जो अबतक ठीक नहीं हुई है. धोनी ने उस मैच के बाद से कोई ब्रेक भी नहीं लिया है जिस वजह से चोट की रिकवरी जल्दी नहीं हो पा रही है. बता दें कि बैंगलोर के खिलाफ भी धोनी चोट की वजह से ही बल्लेबाजी के लिए बिल्कुल आखिरी में आए. ऐसे में वे अगले मैच से ब्रेक ले तो हैरानी नहीं होनी चाहिए.

https://twitter.com/seth_rashib07/status/1646411495113375746?s=20

ये भी पढे़ं- सूर्यकुमार यादव का ताज छीनने के करीब पहुंचे बाबर, शतक के बाद लगाई लंबी छलांग, ICC रैंकिंग में हुआ बड़ा उलटफेर

MS Dhoni csk Devon Conway CSK vs SRH IPL 2023