MS Dhoni: आईपीएल का छठा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (CSK vs LSG) के बीच के आज यानि 3 अप्रैल को चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाला है. यह मुकाबला सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के गढ़ में ही खेला जाएगा. वहीं इस मैच से पहले धोनी की फिटनेस पर बड़ा अपडेट सामने आया है कि वह आज के मुकालबले में खेलेंगे या नहीं?
MS Dhoni की चोट पर आया बड़ा अपडेट
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) गुजरात के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में विकेटकीपिंग के दौरान इंजर्ड हो गए थे. यह घटना गुजरात टाइटंस की पारी के 19वें ओवर में देखने को मिली. जब तेज गेंदबाजी दीपक चाहर आए.
इस ओवर में धोनी ने डाइव लगाकर चौका रोकने की कोशिश की थी. वह डाइव लगाने के चक्कर में घुटना चोटिल खा बैठे. धोनीके उपचार के लिए मैदान पर तुरंत फिजियों को बुलाया गया था. जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी अगले मैच से बाहर हो सकते हैं. जिस पर अब टीम के अधिकारी ने बड़ा बयान दिया है.
सीएसके के अधिकारी ने की इस बात की पुष्टी
आईपीएल के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के काफी तादाद में चाहने वाले हैं. वह उन्हें आईपीएल के हर मैच में खेलता हुए देखना चाहते हैं. जैसे ही सोशल मीडिया धोनी के अगले मैच में नहीं खेलने की खबर वायरल हुई तो फैंस काफी विचलित हो गए थे. लेकिन अब सीएसके के अधिकारी ने एमएस धोनी (MS Dhoni) की चोट पर अपडेट देते हुए इनसाइडस्पोर्ट से बातचीत करते हुए कहा,
''वह बिल्कुल ठीक है. कोई चिंता नहीं है. एमएस घुटने की चोट से अच्छी तरह से निपट रहे हैं और कोई कारण नहीं है कि उन्हें लखनऊ के खिलाफ शुरुआत नहीं करनी चाहिए. धोनी और पूरी टीम चेपॉक में खेलने के लिए उत्साहित है.''
कोच फ्लेमिंग ने भी धोनी की चोट पर दिया बड़ा अपडेट
''धोनी के पैर में सिर्फ ऐंठन थी उन्हें किसी प्रकार के घुटने की समस्या नहीं थी. हालांकि धोनी अपनी उम्र को जानते हैं इसके बावजूद वह मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित करेंगे. धोनी एक दिग्गज और महान खिलाड़ी हैं जिसे टीम में होना चाहिए.''
यह भी पढ़े: बैसाखी के सहारे भारत से विदा हुए केन विलियमसन, फैंस के लिए कह गए रुला देने वाली बात