''अब समय आ गया है कि....", IPL 2025 में महेंद्र सिंह धोनी CSK के लिए खेलेंगे या नहीं, फ्रेंचाइजी ने राज से उठा दिया पर्दा

Published - 29 Jul 2024, 05:57 AM

''अब समय आ गया है कि....", IPL 2025 में MS Dhoni CSK के लिए खेलेंगे या नहीं, फ्रेंचाइजी ने राज से उठ...

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) की तैयारिया शुरू कर दी है. इस साल अंत में 18वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन होने की संभावना है. उससे पहले फ्रेंचाइडियों को अपनी रिटेंशन लिस्ट BCCI को सौंपनी होगी. लेकिन, फैंस की निगाहें आईपीएल के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के ऊपर जमीं हुई है.

क्रिकेट प्रेमी यह जानने के लिए काफी उत्साहित हैं कि धोनी आईपीएल 2025 में हिस्सा लेंगे या नहीं? वहीं अब इस पर बड़ा अपडेट सामने आया है. फ्रेंचाइजी ने धोनी के आईपीएल 2025 में खेलने को लेकर बड़ी जानकारी सांझा की है.

MS Dhoni के IPL 2025 में खेलने पर आया बड़ा अपडेट

  • चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने पिछले साल कैंप्टेंसी छोड़ दी थी. फ्रेंचाइजी ने नए कप्तान के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ को चुना था. कप्तानी छोड़ने के बाद माना जा रहा था कि धोनी आईपीएल के 17वें सीजन के बाद इस प्रारूप को अलविदा कह देंगे.
  • लेकिन, धोनी ने अभी तक संन्यास का ऐलान नहीं किया गया है. पोस्ट मैच के दौरान भी माही से पूछा गया था कि आईपीएल 2024 आपका आखिरी सीजन है. धोनी जवाब दिया कि देखते हैं. समय आने पर इसका फैसला हो जाएगा.
  • वहीं अब IPL 2025 से पहले फ्रेंचाइजी ने धोनी के खेलने को लेकर सीईओ कासी विश्वनाथन अपनी राय सांझा करते हुए कहा,

''उम्मीद है कि IPL 2025 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) खेलते हुए नजर आ सकते हैं. हमने उनके हर फैसले का सम्मान किया है. अब हमने निर्णय उन पर छोड़ दिया है.''

धोनी को रिटेन कर सकती है CSK

  • IPL 2025 से पहले रिटेंशन का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है. क्योंकि, फ्रेंचाइजी 31 जुलाई को BCCI के सामने रिटेन करने वाले खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव रख सकती है.
  • बता दें 18वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन होना है. जिसमें फ्रेंचाइजियों को अधिकतम 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी जाएगी. लेकिन, आईपीएल टीमों की मांग है कि इस संख्या को बढ़ाकर 6 से 8 तक कर देना चाहिए.
  • रिपोर्ट्स की माने तो महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल में उतरते हैं तो CSK के उन्हें रिटेन कर सकती है या फिर वह उन्हें अपने साथ बनाए रखने के लिए राउट टू मैच का इस्तेमाल कर सकती है.
  • बता दें कि धोनी इस टीम के लिए साल 2008 से खेल रहे हैं. उन्होंने पिछले सीजन 161 रन बनाए थे.

यह भी पढ़े: IND vs SL पहले T20 से हो गया साफ, रोहित शर्मा का ये लाडला शायद ही दोबारा पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी

Tagged:

MS Dhoni csk IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.