बीच सीजन ही एमएस धोनी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान, फिर 27 साल का ये खिलाड़ी बनेगा CSK का अगला कप्तान!

Published - 04 Mar 2024, 10:40 AM

बीच सीजन ही MS Dhoni कर सकते हैं संन्यास का ऐलान, फिर 27 साल का ये खिलाड़ी बनेगा CSK का अगला कप्तान! 

MS Dhoni: आईपीएल 2024 का आगाज़ 22 मार्च से शुरू होने वाला है. पहला मैच पांच बार की विजेता सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. वहीं एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके भी इस बार छठा खिताब अपने नाम करने की नियत से मैदान पर उतरेगी. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नियामित कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni)बीच सीज़न से ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं और उनकी जगह पर 27 साल के युवा खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी जा सकती है.

संन्यास ले सकते हैं MS Dhoni

माना जा रहा है कि कैप्टन कूल बीच सीज़न में ही सीएसके की कमान छोड़ सकते हैं. दरअसल कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि माही के लिए ये आखिरी आईपीएल सीज़न होने वाला है. इसके बाद वे बतौर खिलाड़ी सीएसके में नज़र नहीं आएंगे. अगर धोनी के लिए ये आखिरी सीज़न होता है तो वे बीच सीज़न में ही कप्तानी छोड़ कर 27 साल के युवा खिलाड़ी को कमान सौंप सकते हैं. धोनी बीच सीज़न में ही इस युवा खिलाड़ी को अपनी निगरानी में कप्तानी का गुर सिखाने के लिए संन्यास का फैसला कर सकते है.

ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान

IPL 2024 से पहले CSK को लगा करोड़ों का चूना, अचानक यह घातक खिलाड़ी हुआ लीग से बाहर
धोनी के गैरमौजूदगी में वैसे तो सीएसके के स्क्वाड में कई खिलाड़ी कप्तानी संभालने के लिए तैयार है, लेकिन मैनेजमेंट 27 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ को अपना अगला कप्तान घोषित कर सकता है. गायकवाड़ की कप्तानी में भारत ने साल 2023 में चीन में खेले गए एशियन गेम्स 2023 में अपना कब्ज़ा जमाया था और गोल्ड मेडल जीता था. इसके अलावा वे अपनी घरेलू टीम महारष्ट्र की भी कप्तानी कर चुके हैं. इस लिहाज़ से उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है.

बतौर खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन

Ruturaj Gaikwad

गायकवाड़ ने अपने आईपीएल करियर का आगाज़ साल 2020 से सीएसके के ओर से ही किया था. वे चार साल से लगातार सीएसके के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं.बीते सीज़न में भी उन्होंने 16 मैच खेलते हुए 42.14 की औसत के साथ 590 रनों को अपने नाम किया था. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी अपने नाम किया था. सीएसके के लिए बतौर बल्लेबाज़ भी उनका शानदार आंकड़ा रहा है.

ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

ये भी पढ़ें: गुजरात को रौंदकर दिल्ली ने RCB का किया बंटाधार, तो ये टीम हुई टूर्नामेंट से बाहर! जानिए पॉइंट्स टेबल का हाल

Tagged:

Ruturaj Gaikwad MS Dhoni IPL 2024 csk