IPL 2022: चेन्नई की टीम को मिला 'जूनियर मलिंगा', कप्तान एमएस धोनी ने बांधे तारीफों के पुल
Published - 16 May 2022, 01:41 PM

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) जूनियर मलिंगा मथीशा पथिराना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी हैं. श्रीलंकाई युवा खिलाड़ी मथीशा पथिराना को रविवार को चेन्नई के लिए डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने अपना पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला. जिसमें उन्होंने गुजरात के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. उनकी बेहतरीन गेंदबाजी पर आईपीएल के सबसे सफल कप्तान धोनी भी बिना प्रतिक्रिया दिए नहीं रह पाए.
MS Dhoni ने 'जूनियर मलिंगा' के लिए कही ये बात
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/05/IPL-2022-Matheesha-Pathirana-2.webp)
चेन्नई सुपर किंग्स ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने के रिप्लेसमेंट के रूप में मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) को प्लेइंग में चुना था. मिल्ने चोट के कारण सीजन से बाहर हो गए थे. लेकिन, इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और वह कप्तान धोनी की उम्मीदों पर शत प्रतिशत खरे उतरे.
मथीशा पथिराना ने गुजरात के खिलाफ 3.1 ओवर डाले. जिसमें उन्होंने 24 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए. मथीशा की इस शानदार गेंदबाजी से कप्तान धोनी (MS Dhoni) भी इंप्रेस हुए और मैच के बाद उन्होंने जमकर तारीफ करते हुए कहा कि,
'इस एक्शन से पथिराना में गलती की संभावना काफी कम है. मुझे लगता है कि पथिराना एक बेहतरीन डेथ बॉलर हैं, कुछ हद तक मलिंगा से मिलते-जुलता है. स्लिंगी एक्शन से उन्हें ज्यादा उछाल नहीं मिलता है, लेकिन उनके पास स्लोअर गेंदें भी हैं. हम लोग ऐसे बॉलर्स को पर्याप्त समय देने की कोशिश करेंगे'.
'एक्शन के साथ गेंद को पढ़ना थोड़ा मुश्किल है'
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/05/matheesha-pathirana-1024x576.png)
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भले ही इस सीजन में कमाल ना दिखा पाई हो. लेकिन, आईपीएल के 62वें मुकाबले में बड़ी खुशखबरी सामने आई. इस सीजन में चेन्नई की गेंदबाजी सबसे कमजोर कड़ी के रूप में सामने आई. सीएसके के गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा.
जिसके चलते टीम को 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं अब मथीशा पथिराना की एंट्री से चेन्नई की टीम में गेंदबाजों में नई ऊर्जा देखने को मिली है. उनका बॉलिंग डालने का स्टाइल कुछ हद तक मलिंगा से मिलता-जुलता है. स्लिंगी एक्शन से उन्हें ज्यादा उछाल नहीं मिलता है. जिस पर धोनी (MS Dhoni) ने बात करते हुए कहा,
'उसके एक्शन के साथ गेंद को पढ़ना थोड़ा मुश्किल है, और उसके पास वह धीमा भी है. इसलिए आपको उसे बहुत ध्यान से देखना होगा. इसका मतलब है कि जब आप उसे अतिरिक्त सेकंड को गेंद को देखने में बिताते हैं और वह अच्छी गति से गेंदबाजी कर रहा है, उसे लगातार हिट करना काफी मुश्किल हो जाता है.'
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर