IPL 2026 से पहले एमएस धोनी का मास्टरस्ट्रोक, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की छुट्टी कर, अपने खास दोस्त को बनाएंगे कोच
Published - 14 Jul 2025, 01:19 PM | Updated - 14 Jul 2025, 01:43 PM

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 18वें सीजन में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. आईपीएल में 5 बार की विजेता सीएसके प्लेऑफ के लिए बिना क्वालीफाई किए टूर्नामेंट की रेस से बाहर हो गई. लेकिन, इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) के आगामी सीजन में धमाकेदार बाउंस बैक करने पर चेन्नई की नजर होगी.
इस साल दिसंबर में होने वाले ऑक्शन से पहले खराब प्रदर्शन करने वालों को रिलीज किया जा सकता है. जबकि दूसरे खिलाड़ियों पर बड़ा दांव खेला जा सकता है. वहीं ऐसे में धोनी आगामी सीजन से ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की छुट्टी कर सकते हैं जबकि अपने जिगरी दोस्त और चेन्नई के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर को बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं.
IPL 2026 से पहले MS Dhoni कर सकते हैं बड़ा खेला
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में एक हैं. उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 1 या 2 नहीं बल्कि 5 टाइटल जीते हैं. हालांकि साल 2025 में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है और 10 हार के साथ अंक तालिका में सबसे फिसड्डी टीम रही है. लेकिन, चेन्नई दूसरी सबसे सफल टीम रही है. अपनी कुशल नीतियों के चलते बाउंस बैक करना जानती है. धोनी मैदान पर और मैदान के बाहर भी बड़ा खेला करने के लिए जाने जाते हैं.
इस बार वो अपनी बल्लेबाजी मजबूत करने के लिए धाकड़ बल्लेबाजों पर तो बड़ा दांव खेलेंगे ही. लेकिन, उन्हें अच्छा प्रशिक्षण मिल सके उसके लिए एक अनुभवी बल्लेबाज कोच का बंदोबस्त कर सकते हैं. जिसने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन और चेन्नई कोई टाइटल जिताया हो. ऐसे में धोनी अपने दोस्त को कोच नियुक्त करने के बारे में सोच सकते हैं. उनका ये फैसला फ्रेंचाइजी के हित में जा सकता है.
माइक हसी की छुट्टी कर अपने दोस्त को बना सकते हैं कोच
चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी (Michael Hussey) को बैटिंग कोच साल 2018 में नियुक्त किया था. उनका काम है कि बल्लेबाज़ों की टेक्निक पर ध्यान देना और उन्हें हर परिस्थिति, में बल्लेबाजी के लिए तैयार करना. लेकिन, साल 2025 में चेन्नई की बैटिंग सबसे कमजोर नजर आई. बल्लेबाज नौसिखिया गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए. CSK की बल्लेबाजी जिस दमखम के लिए जानी जाती है वो 18वें सीजन में देखने को नहीं मिला.
ऐसे में IPL 2026 से पहले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अपने दोस्त सुरेश रैना को बैटिंग कोच नियुक्त करने के लिए फ्रेंचाइजी से विचार विमर्श कर सकते हैं. रैना का चेन्नई से दिल का रिश्ता है. इस टीम को भलीभांति जानते हैं. उन्होंने साल 2008 में इस टीम से डेब्यू किया और साल 2021 में अपना आखिरी सीजन खेला। वो सीएसके की टीम फील्डिंग स्टैंडर्ड, और विनिंग माइंडसेट के स्तंभ रहे. वो इस फ्रेंचाइजी का एक अहम हिस्सा रह चुके हैं. ऐसे में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
IPL में सबसे सफल खिलाड़ियों में एक हैं सुरेश रैना
सुरेश रैना (Suresh Raina) को "मिस्टर कॉल" भी कहा जाता है, और उनका चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ रिश्ता IPL इतिहास के सबसे सफल और भावनात्मक जुड़ावों में से एक माना जाता है. उन्होंने लगातार 10 सीजन में 400 से प्लस रन बनाए हैं. इतना ही नहीं रेना ने CSK के लिए 176 मैचों में 2008–2021 तक 5529 रन बनाए हैं. एक फ्रेंचाइजी के 5 हजार रन का आंकड़ा छूना उनकी महानता को दर्शाता है.
रैना की खास बात ये रही है कि पावरप्ले के बाद तेजी से रन बनाना, पॉइंट और कवर पर बेमिसाल फुर्ती, धोनी की गैरमौजूदगी में कप्तानी और टीम को गाइड करना, कई मौकों पर अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई, ये उनकी विशेषता रही है. इसलिए रैना को आईपीएल में सबसे खिलाड़ियों में गिना जाता है.
इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित, दल में शामिल हुए सिर्फ 3 गेंदबाज
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर