विश्वभर में शायद ही कोई होगा जो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के अनुभव पर संदेह करे। क्रिकेट मैदान पर अक्सर उनके द्वारा लिए गए फैसले और अपील सटिक ही रहते हैं। वहीं, इसका नमूना एक बार फिर देखने को मिला। 22 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच में उन्होंने 'एमएस धोनी रिव्यू सिस्टम' का मुजायरा किया। जिसके बाद वह इस वजह से सोशल मीडिया पर जोरों से ट्रेंड करते हुए नजर आए। आइए विस्तार में जानते हैं कि क्या है ये माजरा…
एक बार फिर एमएस धोनी रिव्यू सिस्टम ने लूटी महफ़िल
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के 18वें ओवर में गेंदबाज़ी करने के लिए तुषार देशपांडे आए। ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने डेविड वीज़ा को डाली। जिसपर बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर हीव शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन लाइन से बीट होने की वजह से गेंद सीधा जाकर पिछेल पैड्स पर लग गई। ऐसे में गेंदबाज़ समेत एमएस धोनी ने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की।
मगर अंपायर ने उन्हें नॉट-आउट करार दे दिया। इसलिए माही ने बिना समय गवाह रिव्यू की मांग। तो रीप्ले देखने पर पता चल कि गेंद सीधा जाकर स्टंप को हिट कर रही थी। लिहाजा, थर्ड अंपायर को वीज़ा को आउट का फ़ैसला सुनाया और वह एक रन की पारी खेल पवेलियन लौटे। वहीं, थर्ड अंपायर के आउट देने के बाद कप्तान धोनी जोर-जोर से ताली और फील्ड अंपायर नितिन मेनन के साथ हंसते हुए दिखाई दिए।
https://twitter.com/cricbaaz21/status/1650215200308748288?s=20
टॉप पर पहुंची एमएस धोनी की टीम
ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ़ चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का 33वां मुकाबला खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए येलो आर्मी ने 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन का स्कोर बनाया। जवाब में केकेआर की टीम 186 रन बनाने में ही कामयाब हुई और 49 रन से मुकाबला हार गई। वहीं इस जीत के बाद सीएसके ने पहले स्थान पर जगह बनाई, जबकि नाइट राइडर्स को आठवें पायदान पर जाना पड़ा। पहले दो मुकाबले गंवाने के बाद सीएसके ने अभ्यं में शानदार वापसी की है। क्योंकि टीम ने अब सात मैच खेले हैं और जिसमें से उसने पांच मैच जीते हैं।