इस खिलाड़ी के इशारे पर अजिंक्य रहाणे की हुई टीम इंडिया में वापसी, ऐसे कराई WTC फाइनल में एंट्री, नाम जान आप भी रह जाएंगे दंग

author-image
Pankaj Kumar
New Update
इस खिलाड़ी के इशारे पर अजिंक्य रहाणे की हुई टीम इंडिया में वापसी, ऐसे कराई WTC फाइनल में एंट्री, नाम जान आप भी रह जाएंगे दंग

अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का 16 वां सीजन बेहद खास रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे रहाणे ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से न सिर्फ चेन्नई को कई मैचों में जीत दिलाई है बल्कि लंबे समय बाद भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की है. रिपोर्टों के मुकाबित विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अजिंक्य रहाणे के टीम इंडिया में चयन के पीछे एक पूर्व भारतीय कप्तान का अहम रोल रहा है. आईए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी जिसने रहाणे की अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी में बड़ी भूमिका निभाई.

रहाणे की वापसी के पीछे है 'कैप्टन कूल' का हाथ

publive-image

रिपोर्टों के मुताबिक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया के चयन के समय भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से संपर्क साधा था और उनसे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के बारे में पूछा था. धोनी (MS Dhoni) द्वारा रहाणे के बारे में सकारात्मक टिप्पणी के बाद ही चयनकर्ताओं ने लंबे समय बाद टीम इंडिया में अजिंक्य रहाणे को मौका दिया.

17 महीने बाद खेलेंगे टेस्ट

publive-image

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की लगभग 15 महीने बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई है वहीं इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के प्लेइंग XI में वे जगह बनाने में कामयाब रहते हैं तो वे 17 महीने बाद टेस्ट खेलेंगे. बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ जनवरी 2022 में खेला था. इस टेस्ट में मिली हार और रहाणे की असफलता ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

रहाणे का करियर

publive-image

IPL 2023 में 6 मैचों में 224 रन बना चुके रहाणे (Ajinkya Rahane) का अंतराष्ट्रीय करियर भी शानदार रहा है और वे भारत के भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. रहाणे ने 82 टेस्ट मैचों में 4931 रन,  90 वनडे मैचों में 2962 रन और 20 टी 20 मैचों में 375 रन बना चुके हैं. टेस्ट में रहाणे ने 12 जबकि वनडे में 3 शतक लगाए हैं.

ये भी  पढे़ं- अमिताभ बच्चन की बहू पर दिल हार बैठे निकोलस पूरन, 5 सेकेंड में ऐश्वर्या राय के लिए किया प्यार का इजहार, वायरल हुआ VIDEO

ajinkya rahane team india MS Dhoni WTC Final IPL 2023 WTC Final 2023