आईपीएल 2020 में रैना के इस बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी

Table of Contents
आईपीएल 2020 का शंखनाद होने में अब बस चंद घंटे ही बचे हैं. जल्द ही मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स मैदान में आमने सामने नजर आने वाले हैं. इस महामुकाबले में सभी की नजर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास के बाद पहली बार पीली जर्सी पहन रहे महेंद्र सिंह धोनी पर होगी. धोनी भी इस सीजन धमाल मचाने के लिए बेताब होंगे.
इस आईपीएल सीजन धोनी को एक विशेष रिकॉर्ड बनाते भी देखा जा सकता है. जिसमें इस सीजन सीएसके टीम से अपना नाम वापस लेने वाले रैना का भी एक बड़ा रिकॉर्ड शामिल है, जिसे धोनी तोड़ना चाहेंगे.
महेंद्र सिंह धोनी तोड़ सकते हैं रैना का ये ख़ास रिकॉर्ड
आपको बता दें कि धोनी आईपीएल के इतिहास में में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में रैना से केवल 3 मैच पीछे हैं. रैना इस बार वह आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं और ऐसे में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की नजर उनके रिकॉर्ड पर है. दरअसल सुरेश रैना आईपीएल में गुजरात लॉयंस और चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेले हैं.
कुल मिलाकर उन्होंने 193 मैच खेले हैं. वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल के 190 मैच खेले हैं. वह चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा पुणे सुपर जायंट्स की ओर से खेले हैं. ऐसे में इस सीजन धोनी एक और ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम करने से मात्र 3 मैच दूर हैं.
सीएसके की टीम के लिए पहले मैच में उपलब्ध होंगे ये 3 खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस डिफेंडिंग चैंपियन है और सीएसके पिछले साल उप-विजेता रहा था और यही वजह है कि दोनों टीमों के बीच ओपनिंग मैच खेला जा रहा है. हालाँकि इस मैच में सीएसके के लिए ख़ुशी की बात यह है कि ओपनिंग मैच में अब सैंटनर, ब्रावो और ताहिर सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे, इससे सीएसके के टीम मैनेजमेंट का सिरदर्द कुछ कम जरूर हुआ होगा.
ऐसे में इन तीनों क्रिकेटरों का मैदान पर लौटना सीएसके के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है. सीएसके के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इन तीनों की फोटो शेयर की गई है, जिसमें तीनों होटल से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं.
Quaran-time-up! #ValadhuKaalOut #WhistlePodu #Yellove @eumeworld_ pic.twitter.com/C33CdXRjhv
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 18, 2020
रैना और भज्जी की खल सकती है कमी
गौरतलब है कि सुरेश रैना और हरभजन सिंह निजी कारणों से इस सीजन से अपना नाम वापस ले चुके हैं, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के चलते शुरुआती मैच में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. ऐसे में रैना और भज्जी की गैरमौजूदगी में टीम का पलड़ा थोड़ा हल्का जरूर हुआ है.
आपको बता दें कि आईपीएल 2020 का पहला मैच भारतीय समय अनुसार 7:30 पर शुरू होगा, जिसे स्टार स्पोर्ट्स या हॉट स्टार पर देखा जा सकता है.