भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एसएस धोनी (MS Dhoni) को क्रिकेट की दुनिया का बेताज बादशाह माना जाता है. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. इसलिए फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए किसी भी हद से गुजर जाते हैं. धोनी ने संन्यास भले ही ले लिया हो, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में गिरावट आने के बजाय लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. ऐसा कुछ नजारा इंग्लैंड की सड़कों पर देखने को मिला.
MS Dhoni को फैंस ने घेरा, देखें वीडियो
. @MSDhoni in the streets of london 🔥🔥pic.twitter.com/aLEurgsClH
— Dhoni Army TN™ (@DhoniArmyTN) July 16, 2022
एसएस धोनी (MS Dhoni) इन दिनों इंग्लैंड में छुट्टियां बिता रहे हैं. वहीं धोनी इंग्लैंड और भारत के बीच खेली वनडे सीरीज का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. कैप्टन कूल को लार्ड्स में खेले गए दूसरे मुकाबले में मैदान पर देखा गया था.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें लंदन की सड़कों एसएस धोनी (MS Dhoni) नजर आ रहे हैं. धोनी स्टेडियम से निकलकर अपनी कार तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें थोड़ा पैदल चलना पड़ता है. इस दौरान धोनी ने भले ही सफेद रंग का मास्क पहना हुआ था लेकिन इसके बावजूद उनके फैंस उन्हें पहचान लेते हैं. इतना ही नहीं भीड़ उन्हें देखकर किस तरह से बेकाबू हो गई इसका अंदाजा वीडियो देखकर लगा सकते हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है धोनी के साथ मौजूद लोग उन्हें भीड़ से बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, इसके बावजूद माही के फैंस उनका पीछा नहीं छोड़ते. ताकि वो एक बार कम से कम उनका दीदार कर सकें. हालांकि आखिर में किसी तरह से भीड़ से बचते बचाते धोनी अपनी कार में बैठकर वहां से रवाना हो जाते हैं.
MS Dhoni है टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान
पूर्व कप्तान एसएस धोनी (MS Dhoni) को टीम इंडिया का सबसे सफल कप्तान माना जाता है, क्योंकि उन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जिताई. उन्होंने भारत के लिए 200 मैचों में वनडे कप्तानी की, जिसमें 110 मैचों में टीम को जीत दिलाई.