IPL 2024: एमएस धोनी की प्लेऑफ़ में जाने की टूटी उम्मीद! जानिए कब और कहां खेल सकते हैं आखिरी मैच

author-image
Nishant Kumar
New Update
MS Dhoni , IPL 2024 ,CSK

एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2024 के बाद संन्यास ले सकते हैं. ऐसे कई संकेत मिल रहे हैं कि यह सीजन उनका आखिरी सीजन है. लेकिन सबसे बड़ा संकेत आईपीएल शुरू होने से पहले युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपना है. यही वजह है कि माना जा रहा है कि ये माही का आखिरी सीजन है.

पिछला सीजन होने के कारण कयास लगाए जा रहे थे कि पिछले सीजन की तरह इस बार भी चेन्नई फाइनल जीतेगी और धोनी को आईपीएल से विदाई दिलाएगी. लेकिन फाइनल को छोड़  मौजूदा समीकरण के हिसाब से उनकी टीम का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल है. ऐसे में फैंस धोनी को आखिरी बार मैदान पर कब देखेंगे? आइए आपको बताते हैं

MS Dhoni कि चेन्नई के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना कम

  • सबसे पहले सीएसके के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को समझते हैं. आपको बता दें कि एमएस धोनी (MS Dhoni) के कप्तानी छोड़ने के बाद चेन्नई ने ऋतुराज की कप्तानी में करीब 10 मैच खेले हैं.
  • इन 10 मैचों में चिनाई ने पांच जीते हैं और पांच हारे हैं.  पांच हार के बाद चेन्नई के अंक तालिका में 10 अंक हैं.
  • उसका नेट्रन रेट +0627 है. बता दें कि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सभी टीमों को कुल 18 अंकों की जरूरत है.
  • टीम  16 अंकों के साथ भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है. लेकिन इस स्थिति में टीम को दूसरि टीम के  प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा.

चेन्नई को दूसरी टीम पर निर्भर रहना होगा

  • अब सीएसके के मैचों की बात करें तो उन्हें अभी चार मैच और खेलने हैं. अगर वह चारों में जीत हासिल करता है तो उसे 8 अंक और मिलेंगे, जिसके बाद उसके 18 अंक हो जाएंगे
  • वे आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेंगे.  लेकिन अगर चेन्नई अपने अगले 4 मैचों में से एक भी हारती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे.
  • फिर ऐसे में हमें दूसरी टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा. यदि वे 2 जीतते हैं और 2 हारते हैं, तो उन्हें 14 अंक मिलेंगे.
  • ऐसे में चेन्नई के लिए प्लेऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल है. ऐसे में एमएस धोनी(MS Dhoni) का फाइनल खेलने का सपना इस बार पूरा नहीं हो पाएगा.

यह हो सकता है धोनी का आखिरी मैच

  • अगर सीएसके के अगले चार मैचों की बात करें तो उनका अगला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा, तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई का मैच दूसरा मैच होगा.
  • इसके बाद चेन्नई का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा. फिर आखिरी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा.
  • यह मैच 18 मई को चिन्नास्वामी के स्टेडियम में होगा. अगर चेन्नई प्लेऑफ में नहीं पहुंचती है तो यह मैच एमएस धोनी (MS Dhoni) का आखिरी आईपीएल मैच होगा.

ये भी पढ़ें :हार्दिक पंड्या की जगह रिंकू सिंह को मिलना चाहिए था मौका, पाकिस्तानी दिग्गज ने उठाई मांग, भारत में घमासान

MS Dhoni csk IPL 2024