IPL 2022 का आगाज होने जा रहा है और उससे पहले ही एमएस धोनी (MS Dhoni ) ने फैंस को झटका दे दिया है. जी हां पहला मैच सीएसके और केकेआर के बीच खेला जाएगा. इस सीजन को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड थे. लेकिन, अब चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑफिशियल तौर पर ये अनाउंसमेंट कर दी है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कप्तानी छोड़ दी है और उनकी जगह टीम की कमान रवींद्र जडेजा को सौंपी गई है.
धोनी के बाद जड्डू को सौंपी टीम की कप्तानी
दरअसल 26 मार्च से इस सीजन का पहला मैच खेला जाना है और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने सीएसके की कप्तानी छोड़कर सभी को झटका दे दिया है. हालांकि उनके कप्तानी छोड़ने के कयास मेगा ऑक्शन से पहले ही लगाया जाने लगा था. लेकिन, 15वें सीजन की शुरूआत से पहले ऐसी खबर सामने आएगी इसका किसी को अंदाजा तक नहीं था.
📑 Official Statement 📑#WhistlePodu #Yellove 💛🦁 @msdhoni @imjadeja
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 24, 2022
चेन्नई सुपर किंग्स ने ये जानकारी खुद अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर एक पोस्ट के जरिए दी है. उनकी जगह ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को चेन्नई का नया कप्तान बनाया गया है. फिलहाल बतौर खिलाड़ी इस साल वो चेन्नई चटीम के साथ जुड़े रहेंगे. नीलामी से पहले जड्डू को चेन्नई ने सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया था. जिसके बाद से ही ये अंदेशा लगाया जाने लगा था.
बतौर कप्तान बेहद शानदार रहा है धोनी का रिकॉर्ड
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं. उन्होंने अपने नेतृत्व में टीम को 4 बार खिताब जिताया है. वहीं 9 बार टीम ने फाइनल तक का सफर भी किया है. जो किसी भी कप्तान के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है.
इसके अलावा उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में कप्तान के तौर पर 190 खेले हैं. इनमें से 116 मुकाबले में जीत जबकि 73 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच को कोई नती नहीं निकला है. उन्होंने कुल मिलाकर आईपीएल में 204 मैच बतौर कप्तान खेले हैं इनमें से 121 में जीत और 82 में हार मिली है. धोनी का कप्तानी रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है.