MS Dhoni: आईपीएल 2022 का 62वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। 15 मई की दोपहर में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से दी। वहीं इस मैच में मिली हार के बाद कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने मैच प्रेज़न्टैशन में उन्होंने टीम के प्रदर्शन को लेकर बयान दिया। साथ ही दुबे के बैटिंग ऑर्डर को लेकर भी खुलासा किया है। इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि इस हार के बाद धोनी (MS Dhoni) का क्या कहना है....
MS Dhoni ने शिवम दुबे के बैटिंग ऑर्डर को लेकर दिया बयान
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जोकि टीम के लिए गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 134 रनों का टारगेट दिया। इस मैच में चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ हाई स्कॉरर रहे। उन्होंने टीम के लिए 53 रनों की पारी खेली।
वहीं शिवम दुबे बिना खाता खोले पवेलीयन लौटे। दिए हुए लक्ष्य को पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत काफी शानदार रही। टीम के सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने 67 रनों की नबाद पारी खेल टीम को शानदार जीत दिलाई। इस मैच में मिली हार के बाद कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने मैच प्रेज़न्टैशन में उन्होंने टीम के प्रदर्शन को लेकर बयान दिया। धोनी (MS Dhoni) ने कहा,
"शुरुआत करने के लिए, पहले बल्लेबाजी करना वास्तव में अच्छा विचार नहीं था। तेज गेंदबाज उनकी गेंद पर नहीं आ रहे थे। इसलिए बल्लेबाजों को हिट करने में मुश्किल हुई। दूसरे हाफ में यह थोड़ा बेहतर हुआ। स्पिनरों ने मुझे लगा कि दोनों हाफ काफी सुंदर थे। बीच के ओवरों में थोड़ा और रन अच्छा होता। साई ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। हम शिवम को इस क्रम में ऊपर भेज सकते थे, लेकिन इससे जग्गी को अतिरिक्त खेल देने का उद्देश्य विफल हो गया।"
MS Dhoni ने पथिराना की गेंदबाजी की तारीफ
एमएस धोनी ने पथिराना की गेंदबाजी की तारीफ की और कहा,
"हम चाहते थे कि जग्गी बीच में कुछ समय बिताएं। मुझे लगता है कि पथिराना एक बेहतरीन डेथ बॉलर हैं। कुछ हद तक मलिंगा से मिलता-जुलता। उनके एक्शन से उनके लिए गलती की गुंजाइश काफी बड़ी है। स्लिंगी एक्शन से उसे ज्यादा उछाल नहीं मिलता है। उसे वह धीमा भी मिला है। हम लोगों को बीच में पर्याप्त समय देने की कोशिश करेंगे। मुझे लगता है कि उन लोगों को देना महत्वपूर्ण है जिन्हें 11 में जगह बनाने का मौका नहीं मिला है।"