आईपीएल 2021 (IPL 2021) की शुरूआत होने के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगता है. इस बीच सीएसके (CSK) के सीईओ काशी विश्वनाथन (Kasi viswanathan) ने बड़ा बयान दिया है. बीते साल ही भारत के पूर्व कप्तान ने 15 अगस्त के दिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. लेकिन, इसके बाद भी जब इंडियन प्रीमियर लगी का आगाज होता है, तो एमएस धोनी (MS Dhoni) के रिटायरमेंट की खबरें तेजी से सुर्खियां बटोरने लगती हैं.
बीते साल रिटायरमेंट को लेकर धोनी ने दिया था बयान
बीते साल आईपीएल 2020 के दौरान आबूधाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में 1 नवंबर को चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान धोनी ने यह साफ कर दिया था कि, साल 2021 में भी वो इस लीग का हिस्सा होंगे. फिलहाल आज (9 अप्रैल 2021) से इस टूर्नामेंट की शुरूआत हो रही है, और अभी ही से इस तरह की खबरें चर्चाओं में हैं कि, यह धोनी का आखिरी सीजन होगा.
बीते साल 1 नवंबर को पंजाब के साथ खेले गए मैच में टॉस प्रक्रिया के दौरान एमएस धोनी (MS Dhoni) से डैनी मोरिसन ने यह सवाल किया था कि, क्या यह आपका आज आखिरी गेम है, जिसका जवाब देते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने कहा था कि, ‘निश्चित रूप से नहीं’.
काशी विश्वनाथन ने धोनी के आईपीएल करियर को लेकर दी बड़ी जानकारी
महेंद्र सिंह धोनी के इस बयान के सामने आने के बाद क्रिकेट प्रेमियों को भी राहत मिली थी. लेकिन, अब जब आईपीएल 2021 की शुरूआत हो रही है, तो फैंस के मन में एक बार फिर ऐसे सवाल उठने लगे हैं कि, क्या ये सीजन खेलने के बाद धोनी रिटायरमेंट की घोषणा कर देंगे, या फिर आगे भी खेलेंगे.
यह सवाल आईपीएल 2021 की नीलामी के पहले क्रिकेट दर्शकों के दिमाग में चल रहा है. हालांकि एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अभी फ्रेंचाइजी से संन्यास लेने को लेकर कोई आफिशियल जानकारी नहीं दी है. लेकिन, टीम के सीईओ ने ऐसी खबरों पर बड़ी अपडेट दी है.
धोनी का नहीं है ये आखिरी आईपीएल सीजन- सीईओ
एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर फैंस के मन में उठ रहे सवाल पर अब चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बड़ा बयान दिया है. साथ ही यह स्पष्ट भी कर दिया है कि, इस साल के बाद धोनी आईपीएल का हिस्सा होंगे या नहीं. 'द इंडियन एक्सप्रेस' के हवाले से आई एक रिपोर्ट के मुताबिक काशी विश्वनाथन ने कहा कि,
“फिलहाल, मुझे नहीं लगता कि यह एमएस धोनी का आखिरी साल आईपीएल का है. यह मेरी अपनी खुद की राय है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि हम माही के बाद अब किसी और की तरफ देख रहे हैं.”