एमएस धोनी ना अच्छा विकेटकीपर है और ना ही कप्तान, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने माही के खिलाफ उगला जहर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
MS Dhoni ना अच्छा विकेटकीपर है और ना ही कप्तान, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने माही के खिलाफ उगला जहर

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे लगभग तीन साल हो गए हैं, लेकिन आज भी वे सुर्खियों में बने रहते हैं। एमएस धोनी उभरते हुए युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा हैं। भारत का हर खिलाड़ी उनके जैसा बनने का ख्वाब देखता है। लेकिन हाल ही में पाकिस्तान के एक खिलाड़ी ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसकी वजह से एमएस धोनी (MS Dhoni) के फैंस का गुस्सा भड़क उठा है। इस खिलाड़ी का मानना है कि जोस बटलर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।

MS Dhoni के खिलाफ पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया बयान

Mohammad Haris

दरअसल, पाकिस्तान शाहीन के कप्तान मोहम्मद हारिस ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उनके लिए एमएस धोनी (MS Dhoni) नहीं बल्कि जोस बटलर महान खिलाड़ी हैं। साथ ही उनका मानना है कि जोस बटलर की बल्लेबाजी ज्यादा शानदार होती है। मोहम्मद हारिस ने पाक टीवी से बात करते हुए कहा,

"एमएस धोनी की अपनी क्लास है, लेकिन मैं जोस बटलर को एडमायर करता हूं। एक बल्लेबाज के रूप में भी मेरे लिए बटलर एक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। मैं उनकी बल्लेबाजी की वीडियो देखता हूं। कप्तानों में मैं वास्तव में रिकी पोंटिंग की प्रशंसा करता हूं। पाकिस्तान में मेरे पसंदीदा बाबर आजम हैं।"

Also Read: एशिया कप के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI, शुभमन गिल बाहर, यशस्वी को मिला मौका

इस टूर्नामेंट में आ रही हैं पाकिस्तान की अगुवाई करते नजर

Pakistan Cricket Team

गौरतलब है कि इस बयान के बाद भारतीय फैंस मोहम्मद हारिस की जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं। इसी के साथ बताते हुए चले कि 22 वर्षीय मोहम्मद हारिस इन दिनों इमर्जिंग एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की अगुवाई कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने टूर्नामेंट के अब तक दो मुकाबले खेले हैं। इन दोनों ही मैच में जीत पाकिस्तान टीम की हुई है। हालांकि, एक मैच में मोहम्मद हारिस के बल्ले ने खूब तहलका मचाया है। 17 जुलाई को यूएई के साथ खेले गए मैच में उन्होंने 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली है।

Also Read: वर्ल्ड कप के बाद एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान, इस दिन होगी 2 सबसे बड़े दुश्मन भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

MS Dhoni indian cricket team Pakistan Cricket Team Mohammad Haris