एमएस धोनी पर टूटा दुखों का पहाड़, उनके खास शख्स का मात्र 20 साल की उम्र में हुआ निधन
Published - 14 Aug 2025, 01:10 PM | Updated - 14 Aug 2025, 01:25 PM

Table of Contents
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से क्रिकेट फैंस उनसे कितना प्यार करते हैं. इस बात का अंदाजा यहां लगाया जा सकता है कि जब वह कहीं से गुजरते हैं तो उनके चाहने वालों की वजह से सड़के जाम होती है. इतना ही नहीं आईपीएल में भी फैंस उन पर खूब प्यार लुटाते हैं.
एमएस धोनी (MS Dhoni) के साथ सेल्फी या उनकी एक झलक के लिए क्रिकेट प्रेमी बेताब रहते हैं. वहीं इस बीच एक दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है. उनके सबसे करीबी रहे शख्स का सिर्फ 20 साल की उम्र में निधन हो गया है.
MS Dhoni के खास शख्स का 20 साल की उम्र में निधन

फैंस से मिला प्यार अनमोल हैं. ये फैंस ही एक क्रिकेट को फर्श से अर्श पर पहुंचाने में अहम किरदार निभाते हैं. इनके बिना क्रिकेट अधूरा है. महेंद्र सिंह धोनी आज एक स्टार खिलाड़ियों में एक है. इसके पीछे उनके करोड़ों फैंस का प्यार छिपा है.
वहीं इस बीच धोनी (MS Dhoni) के फैंस से जुड़ी एक खबर सामने आई है. उनके एक फैंस का 20 साल की उम्र में निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबित धोनी के इस फैन का नाम जय जानी बताया जा रहा है. जिन्हें लेकर खबर सामने आई कि जानी ने ट्रैक्टर दुर्घटना में अपने प्राण त्याग दिए हैं.
IPL 2024 सुरक्षा को चकमा देकर MS Dhoni के छुए थे पैर
आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का क्रेज इतना है कि उन्हें देखने के लिए मैदान पर लंबी-लंबी कतारे लगती हैं. स्टेडियम फुल हो जाते हैं. इसके पीछे फैंस का प्यार छिपा है. वह धोनी को मैदान पर हर हाल में खेलते हुए देखना चाहते हैं.
वही कई बार उनके हार्ड फैंस सुरक्षा को चकमा देते हुए स्टेडियम में घुस आते हैं. जय जानी (Jay Jani) भी उसी में से हैं. साल 2024 में आईपीएल मैच के दौरान वह नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सुरक्षा को चमका देकर धोनी से मिलने आ गए थे.
उन्होंने लाइव मैच में धोनी को गले लगाया और धोनी के पैर छूए थे, उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. वहीं अब धोनी के इस फैन के निधन पर लोग अपना दुख प्रकट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
IPL 2025 में CSK ने किया खराब प्रदर्शन
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल 2025 (IPL 2025) की सबसे सफल टीमों में से एक है. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में सीएसके ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है, लेकिन साल 2025 में चेन्नई का सबसे निराशाजनक प्रदर्शन रहा.
बिना प्लेऑफ में पहुंचे ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई. बता दें कि सीएसके ने 14 मैच खेले. जिसमें 4 मैच जीते और 10 मुकाबलों में शर्मनाक हार का सामना करना. जिसकी वजह से अंक तालिका में 8 अंकों के साथ सबसे फिसड्डी रही.
यह भी पढ़े : बाबर आजम और विराट कोहली के वनडे आंकड़ों में है जमीन-आसमान का अंतर, जानें कौन किस पर कितना भारी
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर