"वो कचरे को उठाकर सोना बनाता है...", इन 2 भारतीयों को विदेशी दिग्गज ने बताया कूड़ा, धोनी को इस बात का दिया श्रेय

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"वो कचरे को उठाकर सोना बनाता है...", इन 2 भारतीयों को विदेशी दिग्गज ने बताया कूड़ा, धोनी को इस बात का दिया श्रेय

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए खेल चुके धुरंधर खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने सीएसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की जोरदार तारीफ की है. ऑस्ट्रेलिया के यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलॉमी, सिडनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँचे अपने जमाने के सबसे खतरनाक ओपनर्स में से एक मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बात करते हुए धोनी की कप्तानी पर अपने विचार रखे और उन्हें नायाब कप्तान करार दिया. आईए जानते हैं हेडन ने धोनी के बारे में और क्या कहा?

धोनी कप्तान नहीं जादूगर है

Matthew Hayden

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)  के बारे में अपनी राय रखते हुए हेडन (Matthew Hayden)  ने कहा,

'धोनी कप्तान नहीं जादूगर है. जब IPL 2023 की शुरुआत हुई थी तो सभी चेन्नई को कमजोर खिलाड़ी बता रहे थे लेकिन उसने उपलब्ध खिलाड़ियो का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए टीम को फाइनल में पहुँचा दिया. अजिंक्य रहाणे और शिवम दूबे ने क्या प्रदर्शन किया है उसकी कप्तानी में. धोनी के पास आते ही कचरा भी सोना बन जाता है. धोनी ने भारतीय टीम और फिर सीएसके के साथ इतिहास रचा है.' 

नए गेंदबाजों के साथ फाइनल का सफर

Tushar Deshpande

मैथ्यू हेडन का धोनी (MS Dhoni)  के बारे में दिया गया बयान कहीं न कहीं सही है. अगर इस सीजन में खासकर शुरुआती मैचों में चेन्नई की गेंदबाजी पर नजर डालेंगे तो हमें टीम ऐसा कोई भी गेंदबाज दिखाई नहीं देगा जिसके पास अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव हो. देशपांडे. हांगरेकर आदि गेंदबाज बिल्कुल ही नए थे. लेकिन  इसके बावजूद धोनी ने इन्हीं गेंदबाजों को अपना हथियार बनाया और फाइनल में पहुँचे. तुषार देशपांडे तो सीजन के टॉप विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक हैं.

धोनी के कप्तानी में खेल चुके हैं हेडन

MS Dhoni-Matthew Hayden

मैथ्यू हेडन महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)  की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल चुके हैं. मैथ्यू हेडन ने 2008 से लेकर 2010 तक 32 मैच खेले जिसमें 1107 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 36.9 और स्ट्राइक रेट 137.52 रहा. हेडन ने इस दौरान 8 अर्धशतक लगाए. हेडन 2009 में औरेंज कैप विनर भी रहे थे. उस सीजन उन्होंने 12 मैचों में 572 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें- रोहित-विराट-शमी हुए बाहर, अफगानिस्तान सीरीज में तिलक-जितेश और रिंकू को मिला बड़ा मौका

MS Dhoni csk अंजिक्य रहाणे एमएस धोनी मैथ्यू हेडन शिवम दुबे Matthew Hayden IPL 2023