9 फाइनल, 4 ट्रॉफी और 14 साल की IPL कप्तानी, यहां देखिए MS Dhoni की लीडरशिप का पूरा रिपोर्टकार्ड

Published - 24 Mar 2022, 12:11 PM | Updated - 24 Jul 2025, 04:18 AM

IPL 2022: MS Dhoni के कप्तानी छोड़ने के बाद इमोशनल हुए वॉन, तो जाफर ने बाहुबली का शेयर किया सीन

MS Dhoni: आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, साल 2008 से ही आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते आ रहे महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ दी है. जी हां, आईपीएल 2022 के शुरू होने से ठीक पहले ही एमएस धोनी (MS Dhoni) ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है. उनकी जगह अब आईपीएल के 15वें एडिशन में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे.

बतौर कप्तान MS Dhoni का रहा है शानदार रिकॉर्ड

MS Dhoni

आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की गिनती आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में होती है. बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में 204 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से उन्होंने 121 मुकाबले जीते हैं जबकि 82 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं आया है.

इसके अलावा अगर उनके विनिंग परसेंटेज की बात करें तो, बतौर कप्तान आईपीएल में धोनी का जीत प्रतिशत 59.60 का रहा है. जोकि काफी ज़बरदस्त है. आईपीएल के सबसे सफलतम कप्तानों की लिस्ट में रोहित शर्मा ही एमएस धोनी से आगे हैं.

9 बार फाइनल में पहुंचाया तो 4 बार जिताया है IPL का खिताब

Chennai Super KIngs-IPL 2021

चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस के बाद आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाईज़ी मानी जाती है. चेन्नई की इस आपार सफलता का कारण और कोई नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी है. माही (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई ने 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है. इतना ही नहीं बल्कि चेन्नई सबसे ज़्यादा 9 आईपीएल फाइनल खेलने वाली भी इकलौती टीम है और यह कारनामा भी चेन्नई ने धोनी के नेतृत्व में ही किया है.

चेन्नई ने साल 2010 में आईपीएल का पहला खिताब जीता था. उसके बाद मानो जैसे ट्रॉफी जीतने का सिलसिला कभी रुका ही नहीं. बता दें कि, 2010 में आईपीएल चैंपियन बनने के बाद 2011 में भी चेन्नई ने अपनी ट्रॉफी को डिफेंड किया था और एक बार फिर आईपीएल का टाइटल जीता था. इसके बाद चेन्नई फिर 2018 और 2021 यानी पिछले साल भी आईपीएल की चैंपियन बनी थी. चेन्नई ने अपनी सारी आईपीएल ट्रॉफी महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में ही जीती हैं.

Tagged:

IPL 2022 MS Dhoni ipl