आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स का नाम सुनते ही एक नाम जेहन में जो सबसे पहले आता है वो एमएस धोनी (MS Dhoni) का है। माही ने चेन्नई के साथ एक लंबा समय बिताया है। उनकी कप्तानी में टीम ने चार बार आईपीएल का खिताब भी जीता है। सीएसके फैंस की हमेशा ही ये उम्मीद होती है कि एमएस आईपीएल खेलना न छोड़े। आईपीएल 2022 की शुरुआत से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि एमएस अगले साल से आईपीएल का हिस्सा नहीं रहेंगे। जिसके बाद अब इस कड़ी में एक बड़ी अपडेट सामने आई है।
MS Dhoni को लेकर आई बड़ी अपडेट सामने
हर साल आईपीएल के शुरू होने से पहले फैंस के दिल में ये सवाल उठते हैं कि एमएस धोनी (MS Dhoni) इस सीजन आईपीएल का हिस्सा होंगे? अगर होंगे तो क्या टीम की कमान संभालेंगे? कई फ्रेंचाइजी किसी और को तो कप्तान बनाने की नहीं सोच रही? मगर अब इस सभी सवालों की जवाब सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने दे दिए हैं। उन्होंने फैंस की शंकाओं और इस कयासों को विराम लगाते हुए कहा कि अगले सीजन में भी धोनी ही कप्तानी करते नजर आएंगे। इस बात की पुष्टि करते हुए काशी ने एक समाचार चैनल के हवाले से कहा,
"महेंद्र सिंह धोनी ही अगले आईपीएल सीजन में चेन्नई टीम के कप्तान होंगे। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।"
बीच सीजन बने थे MS Dhoni कप्तान
आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और तब ही से एमएस धोनी टीम की कप्तानी का जिम्मा उठाए हुए हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने 4 बार आईपीएल का खिताब भी अपने नाम किया है। लेकिन आईपीएल के 15 वें सीजन में पहली बार ऐसा हुआ जब चेन्नई की कमान धोनी के हाथों नहीं सौंपी गई। सीजन की शुरुआत में कप्तान रविंद्र जडेजा को बनाया गया। लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब। उनकी अगुवाई में टीम 8 में से दो मुकाबले जीतने में ही सफल रही। जिस वजह जडेजा ने बीच सीजन ही कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया और टीम को वापिस एमएस को कप्तान बनाना पड़ा।