IPL 2022: नए प्रोमो में धोनी ने दे डाली है चेतावनी, बताया- यहां कोई भी फट सकता है

Published - 15 Mar 2022, 08:37 AM

MS Dhoni

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) अपनी शानदार कप्तानी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी टीम को 4 बार आईपीएल का खिताब जिताया है. सीएसके के फैंस बड़ी बेसब्री से इस सीजन का इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल को लेकर फैंस का इंतजार खत्म होने जा रहा है. 26 मार्च से आईपीएल 2022 के मुकाबले शुरू होंगे. फैंस के एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए स्टार स्पोर्ट्स ने लीग के 15वें सीजन के लिए दिलचस्प कैंपेन जारी किया है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का इसमें जलवा दिखाई दे रहा है.

प्रोमो के नये अवतार में नजर आए धोनी

आईपीएल 2022 के 15वें सीजन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. 26 मार्च से आईपीएल 2022 के मुकाबले शुरू हो जाएंगे. उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) स्टार स्पोर्ट्स पर दिखाये जाने वाले0 विज्ञापनों में नये- नये अंदाज में नजर आ रहे हैं. धोनी का स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) पर एक और नया प्रोमो जारी किया गया है. एमएस धोनी ने यह अब नॉर्मल के नये कैम्पेन प्रोमों में सबको चौका दिया है. टाटा आईपीएल 2022 अधिकारिक प्रसारक द्वारा प्रोमों में कहा गया कि आईपीएल 2022 का बड़ा टूर्नामेंट है और आईपीएल 2022 का 15वां सीजन किसी का भी हो सकता है.

वीडियो में देखा जाता है कि धोनी कहते हुए नजर आते हैं कि यहां किसी को भी हल्के में मत लेना. यहां कोई भी फट सकता है. धोनी अब नये कैम्पेन प्रोमो में इस बात को दोहराते हैं कि आईपीएल 2022 का अप्रत्याशित टूर्नामेंट है भले ही पिछले पांच वर्षों में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल का खिताब जीती हो, लेकिन चुनौती कोई भी दे सकता है. इस साल के आईपीएल को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए.

आईपीएल का पहला मुकाबला CSK vs KKR के बीच होगा

CSK vs KKR

टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुआई वाली चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) की चुनौती होगी. चेन्‍नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाने वाला पहला मुकाबला भरपूर रोमांचक होने की उम्‍मीद है. दोनों टीमें आईपीएल 2021 की फाइनलिस्‍ट टीम हैं.

आईपीएल के पिछले सीजन में सीएसके ने केकेआर को 27 रन से हराकर चौथी बार खिताब जीता था. हालांकि पिछले सीजन के फाइनल के प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे सीएसके के फाफ डुप्‍लेसी इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्‍तानी करते हुए नजर आएंगे.

Tagged:

IPL 2022 MS Dhoni csk star Sports
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर