CSK vs DC: 6 साल के बाद महेंद्र सिंह धोनी के नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, जिसे नहीं चाहेंगे दोहराना

author-image
Shilpi Sharma
New Update
MS Dhoni IPL

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का आगाज बेहद शानदार रहा. 14वें सीजन की शुरूआत आरसीबी ने जहां जीत के साथ की तो वहीं एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शुरूआत काफी खराब रही. बल्लेबाजी में टीम की ओर से जो जलवा देखने को मिला, वो गेंदबाजी में पूरी तरह से फेल रहा और नतीजा ये रहा कि सीएसके को दिल्ली के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

दिल्ली के खिलाफ बिना खाता खोले बोल्ड हुए धोनी

MS Dhoni

बीते शनिवार को इस सीजन का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था. टॉस जीतकर दिल्ली के युवा और नए कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पहले गेंदबजी चुनी. पारी की शुरूआत करने उतरी सीएसके की टीम को 2 बड़े झटके 7 रन पर ही लग गए थे. लेकिन इसके बाद सुरेश रैना और मोईन अली ने टीम के स्कोरकार्ड को संभाला.

दोनों के बीच अच्छी पार्टनरशिप हुई. चेन्नई काफी तेजी से आगे बढ़ रही थी कि, मोईन अपना विकेट दे बैठे. हालांकि रैना क्रीज पर टिके रहे और धुंआधार बल्लेबाजी की. बात करें एमएस धोनी (MS Dhoni) की तो  दिल्ली के खिलाफ 7वें नंबर पर उतरे धोनी बिना खाता खोले ही बोल्ड हो गए. पहली गेंद पर धोनी बल्ला चलाने से चूक गए और दूसरी गेंद पर बुरी तरह से बोल्ड हो गए.

आवेश खान की दूसरी गेंद पर बोल्ड हुए थे धोनी

publive-image

धोनी को यह झटका युवा तेज गेंदबाज आवेश खान ने दिया था. क्रीज पर आते ही उनके विकेट का इस तरह से पतन होना और के लिए हैरान कर देने वाली नजारा था. आवेश की गेंद पर कप्तान एक लंबा और करारा शॉट्स खेलने के मूड में थे. लेकिन, गेंद बल्ले के अंदरूनी किनारे से टकराकर सीधा विकेट पर जा लगी.

एमएस धोनी (MS Dhoni) पूरे 161 दिनों के बाद बल्ले से कमाल करने के लिए उतरे थे. लेकिन, कप्तान के पूरे प्लान पर पानी फिर गया. आवेश खान की पहली गेंद पर धोनी खेलने से चूके और दूसरी गेंद पर अपना विकेट दे बैठे.

6 साल बाद बिना खाता खोले पवेलियन लौटे धोनी, चौथी बार इस तरह से हुए आउट

publive-image

एमएस धोनी (MS Dhoni) के शून्य पर आउट होने को लेकर इसलिए भी लोग हैरानी जता रहे हैं. क्योंकि आईपीएल में यह चौथी बार है जब बिना खाता खोले 6 साल बाद इस तरह से कप्तान अपना विकेट गंवा बैठे हैं. इससे पहले आईपीएल 2010 में धोनी शून्य पर धोनी आउट हुए थे. 2015 में भी सीएसके के कप्तान  मुंबई इंडियंस के खिलाफ शून्य पर ही अपना विकेट गंवा बैठे थे.

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए धोनी 2 बार इसी तरह बिना रन बनाए पवेलियन लौटे हैं. तेज गेंदबाज आवेश खान धोनी को शून्य पर पवेलियन लौटाने वाले दूसरे भारतीय बॉलर हैं. आवेश से पहले हरभजन सिंह ने धोनी का विकेट शून्य पर लिया था. इसके साथ ही वॉटसन और डर्क नानेस धोनी को बिना खाता खोले दिए 0 पर आउट कर चुके हैं.

एमएस धोनी आवेश खान आईपीएल 2021 इंडियन प्रीमियर लीग 2021 सीएसके बनाम दिल्ली कैपिटल्स