दूसरे T20के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में हुई धोनी की एंट्री, अपने बीच माही को देख युवाओं का जोश हुआ दोगुना

author-image
Shilpi Sharma
New Update
MS Dhoni reached team india dressing After 2nd T20 ENG vs IND BCCI Share Photo

MS Dhoni: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम 49 रनों से शानदार जीत दर्ज की और सीरीज पर 2-0 की बढ़त भी बना ली है. इस मुकाबले में भारत की जीत में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का अहम योगदान रहा. उन्होंने अपनी गेंदबाजी का जौहर दिखाया और विरोधियों को चारो खाने चित करने में अपनी भूमिका निभाई. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी सम्मानित किया गया.

उन्होंने महज 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके और जीत के लिए पूरा 100 प्रतिशत दिया. इस मैच के बाद भारत के पूर्व कप्तान धोनी (MS Dhoni) टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में दिखाई दिए. इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें खुद बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से साझा की हैं, जिसमें वो ईशान समेत बाकी लोगों से बात करते नजर आ रहे हैं.

दूसरे टी20 मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में हुई MS Dhoni  की एंट्री

MS Dhoni reached india dressing recent

टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ वायरल हो रही माही की तस्वीर देखकर फैंस इसके कायल हो गए हैं. इतना ही नहीं तस्वीर देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि टीम के युवा खिलाड़ी भी उन्हें अपने बीच देखकर खुशी से फूले नहीं समा रहे थे. खासकर युवा खिलाड़ी धोनी को घेरकर उनसे सुझाल लेते हुए नजर आए.

आप तस्वीर में देख सकते हैं कि ईशान किशन धोनी से बात से बातचीत करने में पूरी तरह व्यस्त नजर आ रहे हैं. दोनों को देखकर स्पष्ट हो रहा है कि किसी खास मसले पर दोनों बातचीत कर रहे हैं. बीसीसीआई ने धोनी (MS Dhoni) की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. जो फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो को अपने ट्विटर हैंडल से साझा करते हुए बोर्ड ने कैप्शन में लिखा, हमेशा कान उधरर होते हैं जब धोनी बात करते हैं.

जड्डू की पारी के बदौलत भारत ने दिया था 170 रन का लक्ष्य

Ravindra Jadeja ENG vs IND 2nd T20

धोनी (MS Dhoni) के साथ ही बात करें इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए एजबेस्टन टेस्ट मैच की तो इसमें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही. लेकिन, इसके बावजूद गिरते-पड़ते भारत ने 170 रन का लक्ष्य छू लिया था. टीम इंडिया की ओर से पूर्व कप्तान विराट कोहली फ्लॉप रहे और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन, स्कोर को 170 तक पहुंचाने के लिए क्रीज पर जड्डू डटे रहे.

रवींद्र जडेजा ने 29 गेंदों पर 46 रन की नाबाद पारी खेली जिसके दम पर भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 170 रन बनाए थे. जडेजा के अलावा रोहित शर्मा ने 31 रन की धुंआधार पारी खेली थी.

49 रनों से अंग्रेजी टीम ने गंवाया लगातार दूसरा टी20 मैच

ENG vs IND 2nd T20 Toss Update

भारत की ओर से 171 रन के मिले लक्ष्य के जवाब में उतरी इंग्लैंड टीम की शुरूआत भारत से भी कहीं ज्यादा खराब रही. कप्तान जोस बटलर का बल्ला एक बार फिर शांत रहा. लियम ने अच्छी शुरूआत की थी लेकिन, जस्सी ने उन्हें वापसी का मौका नहीं दिया और उन्हें बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. महज 17 ओवर में अंग्रेजी टीम 121 रन पर ढेर हो गई.

इस तरह से भारत ने यह मैच 49 रनों से जीत लिया. अब सीरीज का आखिरी मैच 10 जुलाई को नॉर्टिंघम में खेला जाएगा. जिसमें टीम इंडिया क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी. तीसरे मैच से पहले धोनी (MS Dhoni) युवाओं में जोश भरते हुए नजर आए हैं. ऐसे में उम्मीद होगी कि बल्लेबाज भी अंतिम मुकाबले में खुद को साबित करना चाहेंगे.

MS Dhoni ENG vs IND 2nd T20