'रिटायरमेंट के बाद भी थाला क्रेडिट लेने पहुंच गया' माही को ड्रेसिंग रूम में देख फैंस ने दिए अतरंगी रिएक्शंस

Published - 10 Jul 2022, 10:52 AM

दूसरे T20के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में हुई धोनी की एंट्री, अपने बीच माही को देख युवाओं का जो...

इंडिया और इंग्लैंड के बीच हुए दूसरे टी20 मुकाबले के बाद ड्रेसिंग रूम में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) को देखा गया। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने एमएस धोनी की ड्रेसिंग रूम में अन्य खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते हुए एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की। माही को टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में देख भारतीय फैंस खुशी से झूम उठे और उन्होंने धोनी की तस्वीर पर जमकर रिएक्शन दिए।

MS Dhoni आए टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में नजर

MS Dhoni reached team india dressing After 2nd T20 ENG vs IND BCCI Share Photo

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान एमएस धोनी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में अन्य भारतीय खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

माही की ये तस्वीरें बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। माही को ड्रेसिंग रूम में देख भारतीय फैंस खुशी से झूम उठे और उन्होंने धोनी की तस्वीर पर जमकर रिएक्शन दिए। देखते हैं कि माही को ड्रेसिंग रूम में देखकर फैंस किस तरह का रिएक्शन दे रहे हैं।

MS Dhoni को ड्रेसिंग रूम में देख फैंस ने दी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/amnapoohfc/status/1545837089421348864

https://twitter.com/amnapoohfc/status/1545841118360637441

https://twitter.com/Somnath02559278/status/1545885316094971904

Tagged:

team india MS Dhoni bcci
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर