धोनी के इस SIX के आगे हेलिकॉप्टर शॉट भी फेल, 10 सेकंड तक हवा में उड़ती रही गेंद, VIDEO हुआ वायरल

Published - 15 Mar 2023, 10:28 AM

धोनी के इस SIX के आगे हेलिकॉप्टर शॉट भी फेल, 10 सेकंड तक हवा में उड़ती रही गेंद, VIDEO हुआ वायरल

IPL 2023: इंडियन प्रिमियर लीग का 16 वां सीजन यानि आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है. गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला पहला मुकाबला लीग की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स और IPL 2022 की विजेता रही गुजराट टायटंस (GT) के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस मामले में गुजरात से आगे दिख रही है. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) टीम की तैयारियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं.

धोनी का शॉट हुआ वायरल

MS Dhoni starts gearing up for IPL 2023, CSK captain's net practice video goes viral-Watch | Cricket News | Zee News

चेन्नई IPL की तैयारियों में सबसे आगे है और उसके कप्तान धोनी (MS Dhoni) भी नेट्स में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. नेट प्रैक्टिस से धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धोनी अपने चिर परिचित अंदाज से हटकर खेलते हुए नजर आ रहे हैं और हेलिकॉप्टर शॉट की जगह दो कदम आगे बढ़कर सीधे बल्ले से छक्का लगाते हुए दिख रहे हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस धोनी (MS Dhoni) के शॉट वाले वीडियो को अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया है. CSK ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में इंग्लीश में 'Nonchalant' लिखा है जिसका मतलब बेपरवाह होता है. इसके साथ ही ट्वीट में 'व्हीसल फोडू' और 'येलो लव' भी टैग किया गया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल है और इसे दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

पिछला सीजन रहा था निराशाजनक

MS Dhoni: IPL 2023 में एमएस धोनी ही करेंगे CSK की कप्तानी, फ्रेंचाइजी ने की पुष्टि | mahendra singh dhoni continue captaincy of csk team in ipl 2023 say kasi viswanathan ceo

4 बार की IPL चैंपियन और सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछला सीजन लीग के इतिहास का सबसे खराब रहा था. इसके साथ ही जडेजा को कप्तानी देने और फिर उन्हें कप्तानी से हटाने तथा प्लेइंग XI से ड्रॉप करने की वजह से टीम विवादों में भी रही. इसलिए चेन्नई अगले सीजन के दौरान पिछले साल के अपने निराशाजनक प्रदर्शन को भूलकर अपने स्टैंडर्ड के मुताबिक प्रदर्शन करना चाहेगी.

धोनी का आखिरी IPL हो सकता है

IPL 2023 MS Dhoni can retire from IPL too! Know Updates big role in bcci | एमएस धोनी ले सकते हैं आईपीएल से भी रिटायरमेंट ! जानिए अपडेट - India TV Hindi

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL 2023 बेहद स्पेशल है. इसकी वजह हैं उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni). दरअसल, उम्मीद जताई जा रही है कि 41 साल के धोनी 16 वें सीजन के बाद इस लीग को बतौर खिलाड़ी अलविदा कह देंगे. इसलिए चेन्नई के सभी खिलाड़ी और मैनेजमेंट ये चाहेंगे कि अपने कप्तान को जीत के साथ विदाई दें.

ये भी पढे़ं- केएल राहुल बाहर, तो उमरान समेत 2 मैच विनर खिलाड़ियों को बड़ा मौका, WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द

Tagged:

MS Dhoni IPL 2023 csk