"माही मार रहा है...", आखिरी 2 ओवर में एमएस धोनी ने बल्ले से मचाई तबाही, थाला को चौको-छक्को की बरसात करते देख फैंस ने की मीम्स की बरसात

Published - 11 May 2023, 09:06 AM

"माही मार रहा है...", आखिरी 2 ओवर में एमएस धोनी ने बल्ले से मचाई तबाही, थाला को चौको-छक्को की बरसात...

MS Dhoni: 10 मई को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 55वां मुकाबला खेला गया। एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में हुए मैच में एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 168 रन का टारगेट सेट किया। इस दौरान टीम के लिए शिवम दुबे और एमएस धोनी ने अच्छी बल्लेबाजी की। जिसे देख फैंस खुशी से झूम उठे और दोनों बल्लेबाजों की तारीफों के पुल बांधते नजर आए।

दुबे-धोनी ने खेली शानदार पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई चेन्नई सुपर किंग्स ने खराब शुरुआत के बाद निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 167 रन का स्कोर बनाया। ड्वेन कॉनवे 10 रन और ऋतुराज 24 रन खेलकर पवेलियन लौटे। अजिंक्य रहाणे और मोईन अली क्रमशः 21 और सात रन बना सके। जहां शुरुआती बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करने में नाक्म रहें, वहीं शिवम दुबे के बल्ले से ताबड़तोड़ पारी देखने को मिली।

12 गेंदों पर उन्होंने 208 के करीब के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की आउट तीन छक्के जड़ते हुए 25 रन बनाए। उनके अलावा 9 गेंदों पर एमएस धोनी ने 20 रन जोड़े। शिवम और माही भले ही बड़ी पारी नहीं खेल सकी लेकिन उनके आक्रमक शॉट्स ने टीम के स्कोर में अहम भूमिका निभाई। ऐसे में फैंस दुबे और माही की तारीफ करते हुए दिखे।

दुबे-धोनी की हुई वाहवाही