"ये मेरी विदाई के लिए हुआ", मैच के बाद भावुक हुए एमएस धोनी, क्रिकेट से संन्यास पर दिया बड़ा अपडेट

author-image
Lokesh Sharma
New Update
"ये मेरी विदाई के लिए हुआ", मैच के बाद भावुक हुए एमएस धोनी, क्रिकेट से संन्यास पर दिया बड़ा अपडेट

एमएस धोनी: आईपीएल 2023 का 33वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (KKR vs CSK) के बीच खेला गया। यहम मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला। धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम ने केकेआर को उन्हीं के घर में धूल चटाई। इस मैच में कोलकाता के हॉमग्राउंड से ज्यादा सीएसके फैन मैदान में पीली जर्सी पहने हुए नजर आए।

केकेआर के गढ़ में चारो तरफ पीला-पीला ही नजर आ रहा था। वहीं एमएस धोनी ने इन सभी फैंस को अपने अंदाज में धन्यवाद कहा। इसके साथ ही उन्होंने अजिंक्य रहाणे की गजब की फॉर्म का पर्दाफाश किया। वही उन्होंने इसी के साथ ही धोनी ने सन्यास के संकेत भी दे दिए है। आईए जानते है कि उन्होंने क्या कुछ कहा।

एमएस धोनी ने फैंस का कहा धन्यवाद

publive-image

केकेआर के गढ़ में उनसे ज्यादा एमएस धोनी को चाहने वाले अधिक मात्रा में पीली जर्सी पहन कर मैदान पर नजर आए। माही के फैंस की तादाद इस आईपीएल सीजन  में अहमदाबाद से लेकर ईडन गार्डन में देखने को मिली। इसी को लेकर धोनी ने कहा कि,

"मैं सिर्फ समर्थन के लिए धन्यवाद कहूंगा, वे बड़ी संख्या में आए। इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी अगली बार केकेआर की जर्सी में आएंगे। वे मुझे विदाई देने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए भीड़ को बहुत-बहुत धन्यवाद। तेज गेंदबाज अपना काम कर रहे हैं तो बीच में स्पिनर हैं। एक तरफ का विकेट छोटा था इसलिए हमें जल्दी विकेट लेने और दबाव बनाए रखने की जरूरत थी। उनके पास काफी पावर हिटर हैं, इसलिए हमें विपक्ष को सम्मान देना था।"

रहाणे को लेकर एमएस धोनी ने दिया बड़ा बयान

KKR vs CSK Match Highlights: Ajinkya Rahane

अजिंक्य रहाणे टेस्ट प्रारूप के खिलाड़ी माने जाते है। उनके खेलने का तरीका फैंस को टेस्ट में थोड़ा नागवारा हो रहा था। इसका कारण उनकी खराब फॉर्म था। लेकिन, आईपीएल 2023 में अजिंक्य रहामें 2.0 देखने को मिल रहा है। वह अपनी तूफानी पारी से विपक्षी गेंदबाजो पर बिल्कुल भी रहम नहीं कर रहे है। इसी पर एमएस धोनी ने कहा,

"मेरा फंडा साफ है, अगर कोई चोटिल होता है तो वह कुछ नहीं कर सकता। आप बस आगे बढ़ें और युवाओं को प्रदर्शन के लिए प्रेरित करें। हम भाग्यशाली रहे हैं कि आने वाले सभी खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे हैं। (रहाणे पर) हमें किसी की क्षमता का एहसास तब होता है जब हम उसे उस तरह से बल्लेबाजी करने देते हैं जिस तरह से वह बल्लेबाजी करता है। हम उसे आजादी देते हैं, उसे सबसे अच्छी स्थिति देते हैं। टीम के माहौल में, दूसरों को अधिक सहज होने और टीम को सफल होने देने के लिए किसी को अपने स्लॉट का त्याग करना पड़ता है।"

गौरतलब है कि रहाणे ने केकेआर के खिलाफ 29 गेंदो का सामना करते हुए 71 रनों की पारी खेली। उनकी बेहतरीन पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ दे मैच के खिताब से नवाजा गया।

अंजिक्य रहाणे एमएस धोनी KKR vs CSK IPL 2023