VIDEO: MS Dhoni ने आंद्रे रसेल की गेंद पर मारा हेलीकॉप्टर चौका, वायरल हो गया दिल खुश करने वाला नजारा

Published - 26 Mar 2022, 07:02 PM

CSK vs KKR: KKR ने 6 विकेट से मैच जीतकर की टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत, CSK के काम नहीं आई Dhoni की फ...

MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का पहला मुकाबला काफी लो स्कोरिंग रहा। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेटों से हराया। इस मुकाबले में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने सीएसके के लिए नाबाद पारी खेली। धोनी ने अपनी पारी में 38 गेंदों पर 50 रन बनाए। इस मैच में चेन्नई की शुरुआत भले ही बेकार रही हो, लेकिन धोनी ने सीएसके की आखिरी पारी में कमाल ही कर दिया। उन्होंने आंद्रे रसेल गेंदों पर तीन चौके जड़े।

MS Dhoni ने Anrdre Russell की गेंदों पर जड़े 3 चौके

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में भले ही बेकार प्रदर्शन किया हो, लेकिन टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आखिरी ओवरों में अर्धशतक जड़ टीम की इज्जत बचा ली। एमएस ने आंद्रे रसेल के ओवर में तीन चौके जड़े। जिसके बाद से फैंस फूले नहीं समाए।

रसेल की गेंदों पर चौके जड़ने के बाद उन्होंने शिवम मावी की गेंद पर छक्का भी जमाया। दरअसल, ओवर की चौथी गेंद पर रसेल ने मिडिल स्टंप पर यॉर्कर डालने की कोशिश की। जिसके जवाब में एमएस धोनी ने बॉटम हैंड से हेलिकॉप्टर शॉट खेला और वाइड लॉन्ग ऑन की तरफ शानदार बाउंड्री लगाई। उनका यह शॉट इतना दमदार था कि फील्डर इसे कैच नहीं कर पाए।

फैंस धोनी के शॉट्स देखकर झूमने लगे। एक तरफ जहां शुरुआती बल्लेबाजी को देखकर लोग माही को बूढ़ा समझकर ट्वीट करने लगे, वहीं आखिरी के 3 ओवर में धोनी की बल्लेबाजी को देखकर वहीं लोग पलट गए। धोनी के आलोचकों ने अपने ट्वीट को बदल कर लिखने लगे, लोगों ने एक बार फिर से धोनी को 'शेर कभी बूढ़ा नहीं होता है,' जैसे शब्द लिखकर रिएक्ट करने लगे।

ऐसा रहा आज का मुकाबला

ms dhoni

कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। सीएसके की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। एमएस धोनी ने सीएसके के लिए खूब चौके-छक्के बरसाए। धोनी ने रसेल की 4 गेंदों पर 11 रन अपने खाते में जोड़े। वहीं धोनी ने अपनी पूरी पारी में कुल सात चौके और एक छक्का जड़ा।

धोनी ने धीमी बल्लेबाजी की और रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए नाबाद 70 रन जोड़े। दूसरी तरफ, अजिंक्य रहाणे अपनी टीम के हाई स्कॉरर रहे, उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 44 रनों की पारी खेली। बता दें कि केकेआर ने 6 विकेटों से इस मैच को अपने नाम कर लिया है।

Tagged:

MS Dhoni
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर