धोनी ने ढूंढ निकाला बुमराह जैसा घातक गेंदबाज, ऑक्शन में करोड़ो की बोली लगाकर CSK को बनाएंगे IPL चैंपियन
Published - 11 Jul 2025, 04:16 PM | Updated - 11 Jul 2025, 04:30 PM

Table of Contents
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सबसे सफल कप्तानों में एक हैं. उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 5 बार खिताब जीता है. इस दौरान धोनी ने कई युवा खिलाड़ियों का करियर बनाने में अहम योगदान निभाया है. वहीं उन्होंने आगामी सीजन से पहले एक धाकड़ गेंदबाज को ढूंढ निकाला है जो जसप्रीत बुमराह की तरह विकेट चटकाने में माहिर है.
हाल ही में 26 साल के एक युवा खिलाड़ी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 गेंदों में 5 विकेट चटका दिए हैं. ऐसे में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) मेगा ऑक्शन में उस होनहार खिलाड़ी को खरीदने के लिए करोड़ो की बोली लगाने को भी तैयार हो सकते हैं.
MS Dhoni की फ्रेंचाइजी ऑक्शन में इस खिलाड़ी को चाहेगी खरीदना
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन 18वें सीजन में उम्मीदों से ज्यादा खराब रहा. आईपीएल की 5 बार की चैंपियन टीम सबसे 14 में से 10 हार के साथ अंक तालिका में 8 पॉइंट्स के साथ सबसे फिसड्डी रही. ऐसे में फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में खराब प्रदर्शन करने वाले प्लयेर्स की जगह नए खिलाड़ियों का चयन कर सकती है.
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने प्लेऑफ से बाहर होने के बाद कहा था कि उनकी टीम ऑक्शन में नई टीम बनाने की योजना बनाना चाहेगी. उनकी बात से साफ जाहिर होता है कि चेन्नई ऑक्शन में अपने साथ नए खिलाड़ियों को जोड़ सकती है. ऐसे में धोनी 26 साल के धाकड़ खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की फ्रेंचाइजी से विचार विमर्श कर सकते हैं.
MS Dhoni ने ढूंढ निकाला बुमराह जैसा घातक गेंदबाज
इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के 19वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पिछले साल के खराब प्रदर्शन को भुलाकर आगे बढ़ना चाहेगी. इस दिसंबर में होने वाले ऑक्शन से पहले आईपीएल फ्रेचाइजी की विश्व भर में खेल रहे खिलाड़ियों पर नजर रहेगी.
वहीं आयरलैंड के 26 साल के गेंदबाज अपनी घातक गेंदबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. कर्टिस कैम्फर बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में बुमराह की तरह विकेट की झड़ी लगाने में माहिर हैं. अगर चेन्नई इस खिलाड़ी को खरीदने में सफल रहती है तो उनका बॉलिंग डिपार्टमेंट पहले की तुलना में काफी मजबूत हो सकता है.
Curtis Campher ने 5 गेंदों पर चटकाए 5 विकेट
टी20 प्रारूप में बल्लेबाजों की तूती बोलती है. जबकि गेंदबाजों को कुटाई का सामना करना पड़ता है. बल्लेबाज गेंदबाजों का ओवर खराब करने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं. लेकिन, अगर हम ये कहें कि एक गेंदबाज जिसने 5 गेंदों में 5 विकेट लेकर हाहाकार मचा दिया तो कैसा लगेगा. सोचने में यह बात कितनी अजीब लग रही है. मगर सोलह आने सच है.
बता दें कि इंटर-प्रोविंसियल टी20 ट्रॉफी में मुंस्टर रेड्स और नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स का आमना सामना हुआ. इस मैच में मुंस्टर रेड्स की प्रतिनिधित्व कर रहे आयरलैंड के कर्टिस कैम्फर (Curtis Campher) ने 5 बाल में 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. हालांकि, इससे पहले क्रिकेट में ओवर में 4 विकेट लेने का करिश्मा लसिथ मलिंग और राशिद खान ने किया है.
कर्टिस कैम्फर का इंटरनेशनल करियर
कर्टिस कैम्फर के इंटरनेशनल करियर की बात करे तो उन्होंने 7 टेस्ट मैच खेले हैं.जिनकी 14 पारियों में 342 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक देखने को मिला और 6 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं 43 वनडे मैटों में 1113 रन और 32 विकेट लेने में सफल रहे. वहीं आयरलैं के लिए 61 मैच खेले हैं. जिसमें 3 अर्धशतक की मदद से 924 रन बनाए और गेंदबाजी में 31 विकेट अपने नाम किए
यहां देखें वीडियो
🔥 YOU JUST SAW SOMETHING NO ONE’S EVER DONE BEFORE!
— FanCode (@FanCode) July 11, 2025
5️⃣ balls. 5️⃣ wickets. 1️⃣ name etched in history - Curtis Campher is now the first bowler in the world to take 5 wickets in 5 deliveries in professional cricket!#CurtisCampher #WorldRecord pic.twitter.com/5AJ8gmnAVu
यह भी पढ़े : ज़िम्बाब्वे टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, MI-CSK से 3, तो RCB के किसी भी खिलाड़ी को मौका नहीं
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर