"मुझे भारत की नहीं CSK की जर्सी चाहिए", जब MS Dhoni से पाकिस्तानी खिलाड़ी ने की थी ये खास मांग, जानिए पूरा किस्सा

author-image
Mohit Kumar
New Update
MS Dhoni and Haris Rauf

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। लेकिन उनके चाहने वाले और उनकी दीवानगी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। धोनी भी अपने फैंस को कभी निराश होने का मौका नहीं देते हैं।

धोनी के साथ जुड़ी ‘7’ नंबर जर्सी के फैंस की तादाद भी किसी से कम नहीं है। साल 2022 की शुरुआत में एमएस धोनी (MS Dhoni ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को अपनी जर्सी गिफ्ट की थी, अब हारिस ने इससे जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है।

MS Dhoni ने पाकिस्तानी गेंदबाज को दी अपनी जर्सी

Haris Rauf 'honoured' after getting CSK no 7 shirt from MS Dhoni | Sports News,The Indian Express

आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपनी साइन की हुई जर्सी पाकिस्तानी तेज गेंजदबाज हारिस रऊफ को भेजी थी। हारिस ने अब एमएस धोनी को उनको जर्सी भेजने की इन्साइड स्टोरी बताई है। एक यूट्यूब चैनल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान रऊफ ने खुलासा किया कि उन्होंने धोनी से टीम इंडिया नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी मांगी थी। उन्होंने कहा,

"पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच के बाद मैं एमएस धोनी से मिला था। मैंने उनसे कहा था कि वह मुझे अपनी जर्सी दें। लेकिन मैंने उनसे साथ ही ये भी कहा था कि मुझे सीएसके की जर्सी चाहिए टीम इंडिया की नहीं। उन्होंने मुझसे कहा था कि वह पक्का मुझे जर्सी भेजेंगे और जब मैं ऑस्ट्रेलिया में था तब मुझे यह जर्सी मिली थी।"

भारतीय बल्लेबाजों को नेट प्रैक्टिस करवाते थे हारिस रऊफ

Haris Rauf | Stats, Bio, Facts and Career Info

हारिस रऊफ ने अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी के चलते इन दिनों विश्व क्रिकेट में धूम मचा रखी है। इसी बीच हाल ही में paktv.tv को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान हारिस ने उस समय को याद किया जब उन्होंने टीम इंडिया (Team India) बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया के एक दौरे पर नेट में गेंदबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली, के. एल राहुल और हार्दिक पांड्या को प्रैक्टिस करवाई थी। 28 वर्षीय गेंदबाज ने ये इसके बारे में खुलासा करते हुए कहा,

"जब मैं भारत के लिए नेट बॉलर था। मैंने राहुल और पांड्या को सिडनी में नेट्स में गेंदबाजी की थी। उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं एक दिन अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्हें गेंदबाजी करूंगा। राहुल और हार्दिक ने कहा कि मुझमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी करने की क्षमता है। उन्होंने मेरा काफी हौसल बढ़ाया।"

MS Dhoni Haris Rauf MS Dhoni Latest Update MS Dhoni news