इन 3 खिलाड़ियों ने MS Dhoni को ठहराया अपने संन्यास के लिए जिम्मेदार, सर्वश्रेष्ठ स्पिनर का नाम भी है शामिल

Published - 02 Jul 2022, 02:33 PM

MS Dhoni

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों का करियर बनाया है, लेकिन इसके साथ ही कुछ खिलाड़ियों ने उन पर संन्यास लेने का आरोप भी लगाया है। एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपनी करियर के दौरान कई खिलाड़ियों को फर्श से अर्श पर पहुंचाया है।

पर जब टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास लेने के बाद एमएस धोनी(MS Dhoni) की जमकर आलोचना की है। उन्होंने इशारों-इशारों में अपने संन्यास के लिए धोनी (MS Dhoni) को जिम्मेदार ठहराया है। आज हम अपने इस आर्टिकल के जरिए टीम इंडिया के उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) पर संन्यास लेने का आरोप लगाया है.....

इन 3 खिलाड़ियों ने MS Dhoni पर लगाया संन्यास लेने का आरोप

वीरेंद्र सहवाग

Virender Sehwag

टीम इंडिया के स्टार बलेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने अपने क्रिकेट करियर में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। उनके नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज है। लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम से लंबे समय के लिए बाहर रखा गया, जिस वजह से वीरेंद्र को रिटायरमेंट लेना पड़ा। वहीं, संन्यास लेने के बाद वीरेंद्र कई बार एमएस धोनी को खुद को टीम में न लेने के लिए कोस चुके हैं।

इसके बाद जब एमएस धोनी ने ऑस्ट्रेलिया में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सहवाग, गंभीर और सचिन को स्लो फील्डर कहा था, तब सहवाग ने पब्लिक्ली एमएस की आलोचना की थी। अपने एक इंटरव्यू में वीरेंद्र सहवाग ने एमएस धोनी पर संन्यास के लिए आरोप लगाते हुए कहा था कि, 'उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा लेकिन टीम मीटिंग में कभी नहीं कहा कि हम धीमे फील्डर हैं।'

गौतम गंभीर

Gautam Gambhir

टीम इंडिया के पूर्व ओपींग बैट्समैन गौतम गंभीर को भी कुछ टाइम के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था, जिसके बाद उन्हें क्रिकेट से रिटायरमेंट लेनी पड़ी। संन्यास लेने के बाद गौतम गंभीर ने अपने कई इंटरव्यू में इशारों-इशारों में खुद को टीम से बाहर करने के लिए एमएस धोनी को जमकर खरी-खोटी सुनाई है।

उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 9 नवंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम खेला था। हालांकि इसके बाद उन्होंने इंडिया प्रीमियर लीग में खेलना जारी रखा था। गौतम ने अरुण जेटली स्टेडियम में अपने आईपीएल करियर का आखिरी मैच 23 अप्रैल 2018 में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था।

हरभजन सिंह

Harbhajan Singh

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज हरभजन सिंह उर्फ भज्जी का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। उन्होंने भी अपने संन्यास लेने के लिए एमएस धोनी को जिम्मेदार ठहराया है। हरभजन सिंह को आउट ऑफ फॉर्म होने की वजह से टीम इंडिया से ड्रॉप किया गया था, जिसके बाद भज्जी ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पर कई सवाल खड़े किए।

भज्जी ने कहा था कि उन्हें टीम से बाहर निकालने के लिए कभी भी कोई एक्सप्लेनेशन नहीं मिली। हरभजन सिंह ने 'कैप्टन कूल' एमएस धोनी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि "मैंने कप्तान से कई बार पूछने की कोशिश की कि मुझे टीम से क्यों ड्रॉप किया गया, लेकिन उन्होंने मुझे कभी भी इसकी वजह नहीं बताई गई।"

Tagged:

team india Gautam Gambhir MS Dhoni bcci
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर