महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के लिए IPL 2024 का 17वां सीजन आखिरी साबित हो सकता है. जिसके बाद माही मैदान पर पीली जर्सी में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. हालांकि, फ्रेंचाइजी उन्हें टीम में कोच के रूप में बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है. लेकिन, इस बीच सोशल मीडिया पर धोनी का ऐसा मैसेज वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा हैं कि माही 600 रूपये उधार मांग रहे हैं.
ऐसे में किसी के लिए भी यह बात हजम कर पाना मुश्किल है कि 1083 करोड़ की संपत्ति का मालिक इतनी छोटी रकम कैसे मांग सकता है. आइए विस्तार से इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं आखिर क्या है यह पूरा मामला?
क्या वाकई MS Dhoni ने मांगे 600 रूपये उधार?
- ठगी करने वाले स्कैमर्स को महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के नाम की जरूरत पड़ गई है. डिजिटल युग में यह फ्रॉड करने का सबसे बढ़िया तरीका है. यहां स्कैमर्स इमोशनल कर लोगों से पैसे एंठने का काम करते हैं.
- सोशल मीडिया पर जो पोस्ट वायरल हो रही है. उसमें भी स्कैमर्स ने कुछ ऐसा किया है. दरअसल एक ठगिए स्कैमर्स ने धोनी बनने का ड्रॉमा किया है. जिसमें उसने पोस्ट करते हुए लिखा,
''मैं एमएस धोनी हूं और आपको निजी आकाउंटस से मैसेज कर रहा हूं. मैं रांची से बाहर आया हूं और अपना पर्स भूल गया हूं. क्या आप मुझे 600 रूपये फोनपे पर भेज सकते हैं. वापस आते ही मैं आपका पैसा वापस चुका दूंगा.''
कुछ फैंस मदद करने के लिए तैयार!
- महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) फैंस के दिलों में बसते हैं और उनके फैंस माही को किसी परेशानी में नहीं देख सकते हैं. लेकिन, जो शख्स धोनी बनकर पैसे मांग रहा है दरअसल वह एक ठगिया है.
- वह इमोशनल कर फैंस को अपने झांसे में फंसा रहा है. सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के वायरल होने के बाद फैंस मजाकिया अंदाज में स्कैमर्स का क्यूआर कोड़ मांग रहे हैं.
धोनी इतनी संपत्ति के हैं मालिक
- क्रिकेट की दुनिया में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की गिनती सबसे अमीर खिलाड़ियों में होती है. धोनी आज के युग में महंगी लाइफ स्टाइल जीते हैं. वह करोड़ों के अलीशान घर में रहते हैं.
- उनके गैराज में बाइक्स और इम्पोर्टेड गाड़ियों की लंबी फेहरिस्त है. सोशल मीडिया के मुताबिक धोनी 1083 करोड़ की संपत्ति के मालिक है.
- उनकी कमाई में हर साल इजाफा होता जा रहा है. बता दें कि इसमें क्रिकेट से होने वाली कमाई के अलावा विभिन्न कंपनियों के ब्रांड एंडोर्समेंट, तमाम कंपनियों में निवेश किया है जहां से उन्हें मोटा रिटन आता है.
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह ने महीनेभर पहले ही कर दी भविष्यवाणी, बताया- ये 4 टीमें होंगी T20 वर्ल्ड कप 2024 की सेमीफाइनलिस्ट