ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स के अगले कप्तान को लेकर अब दिया बड़ा बयान

Table of Contents
चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज ऑल-राउंडर ड्वेन ब्रावो का मानना है कि अभी से ही नए कप्तान को तैयार करने का विचार धोनी के दिमाग में है. आपको बता दें कि धोनी ने 10 सीजन में सीएसके की कप्तानी की है और टीम को तीन बार खिताब दिलाया है. सीएसके टूर्नामेंट की सबसे सफल फ्रेंचाइजी टीमों में से एक है. पिछले सीजन में भी टीम उप-विजेता रही थी.
महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली को कप्तान के तौर पर निखारा था. ऐसे में धोनी सीएसके के आगामी कप्तान की तलाश में अभी से लग जाना कोई आश्चर्य की बात नहीं है.
सीएसके के आगामी कप्तान के बारे में सोच रहें हैं धोनी
दरअसल सीएसके के दिग्गज ऑल राउंडर खिलाड़ी ब्रावो का मानना है कि धोनी पिछले कुछ समय से सीएसके के ट्रांजिशन के बारे में सोच रहे हैं. धोनी चाहते हैं कि जब वो हर प्रकार के क्रिकेट से सन्यास लें तब सीएसके के पास एक शानदार कप्तान हो. इसी बार में बात करते हुए ब्रावो ने एबीपी न्यूज पर कहा
'मुझे पता है कि पिछले कुछ समय से यह उनके दिमाग में चल रहा है, हम सभी एक समय के बाद टीम से अलग होंगे, बात बस इतनी है कि कब वो टीम से हटेंगे और टीम की बागडोर रैना (सुरेश) या उनसे किसी और कम उम्र के खिलाड़ी को सौपेंगे.'
सुरेश रैना ने इस साल निजी कारणों के चलते आईपीएल से नाम वापस ले लिया है, वो पिछले कुछ सालों से टीम के उप-कप्तान रहे हैं. रैना के जाने के बाद से सीएसके ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी खिलाड़ी को नहीं चुना है.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास का धोनी पर नहीं पड़ेगा असर
ब्रावो का ये भी मानना है कि धोनी ने भले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन इससे सीएसके के लिए उनकी कप्तानी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. ब्रावो न इस बारे में बात करते हुए कहा,
'अब उन्हें करोड़ों लोगों की चिंता नहीं करनी होगी, बस सीएसके के बारे में सोचना होगा. हालाँकि मुझे नहीं लगता कि इससे वो एक शख्स के रूप में बिल्कुल बदलेंगे. वो पहले की तरह ही टीम की अगुवाई करेंगे.'
आपको बता दें कि सीएसके की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ब्रावो दूसरे नंबर पर हैं. ब्रावो ने कहा खिलाड़ी, मैनेजमेंट, मालिक और धोनी की वजह से ही सीएसके इतनी सफल टीम है.
ड्वेन ब्रावो ने बताया टीम की सफलता का राज
ब्रावो के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में काफी टैलेंटेड खिलाड़ी हैं. इसके अलावा ब्रावो ने टीम के मालिक और मैनेजमेंट पर भी बात की उन्होंने बताया कि हमें ना तो टीम के मालिक का कोई प्रेशर है और न ही टीम मैनेजमेंट का. और शायद यही टीम की सफलता का कारण है. इस बारे में बात करते ही ब्रावो ने कहा,
'हमारे पास काफी टैलेंटेड टीम है, टीम में काफी अनुभव है इसके अलावा मैनेजमेंट स्टाफ और मालिक बहुत अच्छे हैं. ये सब मिलकर सीएसके को एक सफल टीम बनाते हैं. हमारे ऊपर मालिक या मैनेजमेंट की ओर से कोई प्रेशर नहीं रहता है. हम धोनी की कप्तानी में भी कोई दबाव महसूस नहीं करते हैं, मुझे लगता है सीएसके के सबसे ज्यादा लॉयल फैन्स हैं, हम चाहे मुंबई में खेलें, दिल्ली में या बेंगलुरु में आप स्टैंड में काफी येलो टी-शर्ट देख सकते हैं. हम एक-दूसरे की सफलता का आनंद लेते हैं और यह सीएसके की सफलता का एक अहम कारण भी है.'